ज्ञान और विज्ञान देश के नवनिर्माण एवं प्रगति में निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका, साइंस मेले में बोली केदारनाथ विधायक
1 min read30/10/2025 4:28 pm

हरीश गुसांई / अगस्त्यमुनि।
युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण बढ़ाने के उद्देश्य से राबाइका अगस्त्यमुनि में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव व साइंस मेले का आयोजन किया गया। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित साइन्स मेले में जनपद के दस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। मेले में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। विज्ञान मेले का उद्घाटन केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल, नंगर पंचायत अगस्तयमुनि के अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी एवं जखोली ब्लॉक की उपशिक्षा अधिकारी तनूजा देवराड़ी ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि केदारनाथ विधायक ने छात्र छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ज्ञान और विज्ञान देश के नवनिर्माण एवं प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आज देश ने विज्ञान के क्षेत्र में भारी उन्नति की है। विशिष्ट अतिथि नपं अध्यक्ष ने कहा कि आवश्यकता, आविष्कार की जननी है। हमारे आस पास के वातावरण में विज्ञान के कई रूप छुपे हैं। हम प्रकृति से बहुत कुछ सीख सकते हैं। उपशिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में वैज्ञानिक सोच, नवाचार एवं रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। इस महोत्सव में छात्र छात्राओं को विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में अपने नवाचारों और प्रयोगों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। विज्ञान मेले के समन्वयक रवीन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि महोत्सव में कुल 10 टीमें भाग ले रहीं हैं, जो विभिन्न विषयों जैसे पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा, स्वास्थ्य, रोबोटिक्स, कृषि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आदि पर आधारित मॉडल प्रस्तुत करेंगी। जनपद स्तर पर आयोजित इस साइंस मेले में श्रेष्ठ टीमों का चयन राज्य स्तर के लिए किया जाएगा। विज्ञान मेले के आयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने बताया कि जनपद स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान विषय पर आधारित प्रदर्शनियां आयोजित की जा रही हैं। इन प्रदर्शनीयों में 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की संयोजक राबाइका की प्रधानाचार्या रागनी नेगी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट किया। संचालन बीपी बमोला ने किया। विज्ञान महोत्सव में अगस्त्य पब्लिक इण्टर कालेज गंगानगर प्रथम, राबाइका अगस्त्यमुनि द्वितीय तथा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि तृतीय स्थान पर रहे। ये विद्यालय आगामी 6 नवम्बर से देहरादून में आयोजिलत प्रदेश स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में लक्ष्मी दत्त भट्ट, कुलदेव कुमार तथा सुनीता त्रिपाठी ने निर्णायक की भूमिका निभाई इस अवसर पर चन्द्रशेखर बेंजवाल, मनोज राणा, हर्षवर्धन बेंजवाल, रामचन्द्र गोस्वामी, हरिहर रावत, बलबीर लाल, दीपक, मनवर, आरती आदि मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
ज्ञान और विज्ञान देश के नवनिर्माण एवं प्रगति में निभाते है महत्वपूर्ण भूमिका, साइंस मेले में बोली केदारनाथ विधायक
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









