दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। जिलाधिकारी के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग जन सुविधा शिविर आयोजित करेगा। आगामी 11 नवंबर से आयोजित होने वाले उक्त शिविरों के दौरान आम जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी टीआर मलेठा ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से

Featured Image

विकास खंड वार शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर को विकास खंड जखोली के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कैलाश बांगर में जन सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 13 नवंबर को विकासखंड ऊखीमठ के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज गुप्तकाशी, 18 नवंबर को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज त्रियुगीनारायण, 25 नवंबर को विकास खंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज मणिगुह तथा 29 नवंबर को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज दैड़ा में जन सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर प्रातः 11 बजे से आयोजित होंगे। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों से उक्त तिथियों में आयोजित होने वाले शिविर में निर्धारित समय से प्रतिभाग करने की अपील की है।