बड़ी खबर: प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उठाया महिला पत्रकार पर हाथ, मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया
1 min read06/11/2025 1:50 pm

दस्तक पहाड न्यूज देहरादून। उत्तराखंड के प्राथमिक शिक्षा निदेशक अजय नौडियाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। गुरुवार को डीएलएड प्रशिक्षितों की नियुक्ति को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान कवरेज के लिए पहुंची एक महिला पत्रकार पर उन्होंने कथित रूप से हाथ उठा दिया और उसका मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पत्रकारों ने निदेशक से शिक्षा विभाग से जुड़े लंबित मुद्दों पर सवाल पूछे। इस दौरान ‘उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट’ की संपादक एवं पत्रकार सीमा रावत से उनकी तीखी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि इस दौरान नौडियाल ने अभद्र व्यवहार करते हुए हाथापाई की कोशिश की।
Advertisement

Advertisement

घटना के बाद मौके पर मौजूद पत्रकारों ने कड़ी नाराजगी जताई। सूचना मिलते ही राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल भी मौके पर पहुंचे और निदेशक के व्यवहार की निंदा की।
Read Also This:
Advertisement

महिला पत्रकारों ने इस घटना की शिकायत उच्च अधिकारियों और पुलिस में दर्ज कराने की बात कही है। वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से अब तक इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
पत्रकार संगठनों ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है। उनका कहना है कि “यदि किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाता है, तो यह पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर हमला है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बड़ी खबर: प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने उठाया महिला पत्रकार पर हाथ, मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









