पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले की सभी तैयारी पूर्ण, केदारनाथ विधायक करेंगी शुभारंभ
1 min read06/11/2025 2:48 pm

अगस्त्यमुनि।। स्थानीय लोक संस्कृति, परम्परा एवं सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अगस्त्यमुनि में लगने वाले पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो गई हैं।
मेले के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेगी तथा महासचिव पृथ्वीपाल रावत ने बताया कि 7 नवम्बर से 11 नवम्बर तक चलने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव मेले को भव्य स्वरूप देने के लिए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया जा चुका है। सुरक्षा एवं बढ़ती ठण्ड को देखते हुए सभी कार्यक्रम दिन में आयोजित किए जायेंगे। मेला मैदान में मौत का कुंआ, चर्खी, झूला सहित विभिन्न दुकानें भी सजनी प्रारम्भ हो गई हैं। मेला कमेटी द्वारा सभी सदस्यों को मेले के सफल संचालन में अपनी सहभागिता निभाने का आह्वान किया गया। मेला समिति ने बताया कि 7 नवम्बर को मेले का शुभारम्भ केदारनाथ विधायक श्रीमती आशा नौटियाल करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख श्रीमती भुवनेश्वरी देवी करेंगी। जबकि दोपहर में विद्यालयों की जूनियर वर्ग की सांस्कृितक प्रतियोगिता होगी। सांय 4बजे से पम्मी नवल एवं मृणाल रतूड़ी द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जायेगी। 8 नवम्बर को मेले का उद्घाटन उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्य रावत करेंगी तथा कार्यक्रम अध्यक्ष नपं अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी होंगे। जबकि विशिष्ट अध्यक्ष जिपं उपाध्यक्ष श्रीमती रितु नेगी होंगी। दोपहर में विद्यालयों की सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता होगी। सांय 4 बजे से पद्म भूषण प्रीतम भरत्वाण के गीतों भरी संध्या होगी। 9 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री सौरव बहुगुणा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिपंअ पूनम कठैत करेंगी। विशिष्ट अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी तथा केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल होंगी। 10 नवम्बर को मेले का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मनोज रावत करेंगे तथा अति विशिष्ट अतिथि गणेश गोदियाल, डॉ हरक सिंह रावत व लख्सपत बुटोला होंगे। दोपहर में मुकेश हटवाल, अर्चना सती तथा सांय 4 बजे से संगीता ढ़ौडियाल द्वारा सांस्कृितक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। 11 नवम्बर को मेले का समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजलपा अण्ध्यक्ष भारत भूषण भट्ट तथा विशिष्ट अतिथि राज्य सीमान्त अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष चण्डीप्रसाद भट्ट एवुं बदरी केदार मन्दिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण करेंगे। दोपहर 11 बजे से आचार्य कृष्णानन्द नौटियाल, महिला वीरांगना संगठन तथा जय केदार कला मंच के सयुक्त तत्वावधान में महिला चक्रव्यूह का आयोजन किया जायेगा। 2 बजे से अंकित एवं साथियों द्वारा गैंडा वध की प्रस्तुति दी जायेगी। 4 बजे से पुरस्कार वितरण के साथ मेला समाप्त होगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि ने कहा कि मेले में किसी भी अनहोनी को रोकने के लिए दूसरे स्थानों से भी पुलिस बल बुलाया जा रहा है। मेले के दौरान मेला मैदान में किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। वहीं सभी चखी, मौत का कुंआ तथा झूले वालों को सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने को कहा गया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पांच दिवसीय मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले की सभी तैयारी पूर्ण, केदारनाथ विधायक करेंगी शुभारंभ
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129











