दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में जनपद रुद्रप्रयाग में रजत जयंती सप्ताह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज, 8 नवम्बर 2025 को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में राज्य आंदोलनकारियों का भव्य सम्मान समारोह जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया।इस अवसर पर राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को स्वयं जिलाधिकारी प्रतीक जैन सहित

Featured Image

पूरे जिला प्रशासन द्वारा अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ढोल-दमाऊ की पारंपरिक धुनों के साथ राज्य आंदोलनकारियों के स्वागत से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के गायन से हुई। तत्पश्चात जिलाधिकारी एवं राज्य आंदोलनकारियों ने दीप प्रज्वलित कर राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए तीन महान आंदोलनकारियों अशोक कैशिव, यशोधर बेंजवाल एवं राय सिंह बांगरी के छायाचित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के दूसरे दिवस में सीनियर वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तीर्थ पुरोहित एवं बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती तथा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां स्थानीय लोक संस्कृति को संरक्षण मिलता है, वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई गति प्राप्त होती है। विशिष्ट अतिथि भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण एवं कनिष्ठ प्रमुख सबिता भण्डारी ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक, सामाजिक और कृषि औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम है। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक एवं गरिमामयी प्रस्तुतियाँ दीं। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार चिल्ड्रन एकेडमी इण्टरमीडिएट कालेज अगस्त्यमुनि प्रथम स्थान पर रहा। केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि द्वितीय, गौरी मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज विजयनगर तृतीय, अगस्त्य पब्लिक इंटर कालेज गंगानगर चतुर्थ तथा राइका कण्डाली पंचम स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका श्रीनन्द जमलोकी, नितिन गौड़ तथा ललिता रौतेला ने निभाई। मंच संचालन गिरीश बेंजवाल एवं दीपेन्द्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सुधीर बर्त्वाल, कुसुम भट्ट, रागनी नेगी आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जिपंस किरन देवी, नपं की पूर्व अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, मेला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल, संयोजक विक्रम नेगी, महामंत्री पृथ्वीपाल रावत, राजेन्द्र भण्डारी, रमेश बेंजवाल, बलबीर लाल, रणजीत, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व अध्यक्ष नवीन बिष्ट, मोहन रौतेला सहित भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।