दीपक बेंजवाल अगस्त्यमुनि।। अगस्तमुनि नगर क्षेत्र से सटे बनियाड़ी गांव में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे घास काट रही महिलाओं पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।हमले में 50 वर्षीय मीना देवी, धर्मपत्नी आनंद सिंह नेगी गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि भालू ने घात लगाकर उन पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गईं। इसी दौरान लक्ष्मी देवी, धर्मपत्नी राजेंद्र सिंह, जो पास में ही घास काट रही थीं, ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो भालू ने उन पर भी हमला कर घायल कर दिया।स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायल महिलाओं को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्तमुनि पहुँचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।घटना की

Featured Image

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी अगस्तमुनि हरिशंकर रावत तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इसके बाद वे घटनास्थल की ओर रवाना हो गए ताकि क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा और सतर्कता के उपाय किए जा सकें। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से घायलों को उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की बढ़ती गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।