दस्तक पहाड़ न्यूज अगस्त्यमुनि। पी.एन.जी. कॉलेज, रामनगर (नैनीताल) में 6 से 10 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय रोवर–रेंजर समागम–2025 में श्री अनुसुईया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अगस्त्यमुनि के रोवर–रेंजर दल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया। महाविद्यालय के रोवर अस्मित नेगी को उत्कृष्ट रोवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं महाविद्यालय की रेंजर टीम ने पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी रचनात्मकता और टीम भावना का परिचय दिया।रेंजर टीम में आरजू, दिव्या, किरण, अनामिका, दीक्षा तथा तनिशा बेंजवाल शामिल रहीं, जबकि रोवर के रूप में अस्मित नेगी ने

Featured Image

महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। सभी प्रतिभागियों ने समागम के दौरान अनुशासन, सेवा भावना और नेतृत्व कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.सी. दुदपुड़ी ने विद्यार्थियों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारे रोवर–रेंजर विद्यार्थियों ने जिस लगन, अनुशासन और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है, वह महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा का परिचायक है। यह उपलब्धियाँ अन्य विद्यार्थियों को भी समाज सेवा और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेंगी।” रोवर–रेंजर प्रभारी डॉ. अखिलेश्वर कुमार द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थियों ने समर्पण, एकता और टीम भावना का जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह महाविद्यालय की पहचान बन गया है। रेंजर प्रभारी डॉ. चंद्रकला नेगी ने इसे निरंतर परिश्रम और सशक्त नेतृत्व का परिणाम बताया।सहायक रोवर लीडर डॉ. परमजीत कुमार ने कहा कि टीम ने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ हर गतिविधि में भाग लिया। वहीं सहायक रेंजर लीडर डॉ. प्रीति बर्त्वाल ने कहा कि यदि विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।प्राचार्य प्रो. दुदपुड़ी ने रोवर–रेंजर प्रभारी, सहायक लीडरों और सभी प्रतिभागियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।