रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पाँच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव का भव्य समापन
1 min read11/11/2025 5:46 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पाँच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव एवं औद्योगिक-कृषि विकास मेला का भव्य समापन मंगलवार को अगस्त्यमुनि में हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास को सराहते हुए मेले के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।
मुख्य अतिथि आशा नौटियाल ने कहा कि मंदाकिनी घाटी की सांस्कृतिक पहचान, लोक कला और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे मेले महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। युवाओं और महिला समूहों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच मिलता है। आने वाले समय में इस मेले को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
Advertisement

Advertisement

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विक्रम कप्रवाण ने कहा कि यह मेला न केवल संस्कृति का संरक्षण करता है बल्कि स्थानीय कारीगरों और किसानों की आर्थिक उन्नति का माध्यम भी बन रहा है। समिति की ओर से भी इस आयोजन को हर संभव सहयोग जारी रहेगा।
Read Also This:
Advertisement

समापन समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने की। उन्होंने कहा कि मंदाकिनी शरदोत्सव श्रद्धा, परंपरा और लोक कलाओं का अद्भुत संगम है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में ऐसे आयोजन सदैव कारगर सिद्ध होते हैं। मेले में जीएमबीएन के पूर्व निदेशक पंकज भट्ट भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को मंडी और बाजार से जोड़ने की दिशा में ऐसे प्रयास सराहनीय हैं। ग्राम स्तर पर प्रतिभा अपार है, जरूरत है उसे मंच देने की। समापन दिवस को विशेष रंगत तब मिली जब केदार घाटी मंडल की ओर से कृष्णानंद नौटियाल के निर्देशन में महिलाओं द्वारा चक्रव्यूह का भव्य मंचन किया गया। पात्रों के दमदार अभिनय ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मेला समिति की ओर से अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल ने सभी अतिथियों, कलाकारों और स्थानीय जनता का स्वागत किया। वहीं मेला संयोजक विक्रम नेगी ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय जनसहभागिता एवं सहयोग के बिना इस आयोजन की कल्पना भी संभव नहीं थी। मेला समिति आगे भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतरता प्रदान करेगी। मेले के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, लोक-नृत्य, भजन-कीर्तन और स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पांच दिनों तक चले इस आयोजन में भारी जनसहभागिता रही।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पाँच दिवसीय मंदाकिनी शरदोत्सव का भव्य समापन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









