दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। जनपद के अंतर्गत ऐसे समस्त विद्यालयों में 20 नवंबर को अवकाश रहेगा जिनको उप निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के बाद विकासखंड अगस्त्यमुनि में 05 जबकि जखोली के कुल 22 विद्यालयों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराए जाने हेतु अवकाश घोषित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय उप निर्वाचन कार्यक्रम अधिसूचित किया गया है। उप निर्वाचन मतदान के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विकास खंड

Featured Image

अगस्त्यमुनि के पांच विद्यालय राप्रावि आगर, बीना, कोदिमा, भौंसाल एवं राइवि कंडारा में अवकाश रहेगा। इसी तरह विकास खंड जखोली में स्थापित किए गए मतदान केंद्र राप्रावि उच्छना, उरोली, कपणियां, कोटी, खलियांण, गोर्ती, घरड़ा, जखोली, त्यूंखर आदि सहित 13 अन्य विद्यालयों में भी अवकाश घोषित किया गया है।