बेहद दुखद: पहाड़ में सरकारी विद्यालय के शिक्षक स्कूल कक्ष में खत्म कर दी अपनी जीवनलीला….
1 min read20/11/2025 11:30 am

दस्तक पहाड न्यूज।।
चम्पावत जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। बताया गया है कि चंपावत जिले के दूरस्थ तल्लापाल–बिलौना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कठौल से में तैनात 50 वर्षीय औपबंधिक शिक्षा मित्र प्रताप सिंह बिष्ट का शव कक्षा के भीतर पंखे से लटका मिला। बच्चों के स्कूल पहुंचते ही यह दिल दहला देने वाला दृश्य सामने आया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बन गया।अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बुड़म गांव निवासी प्रताप सिंह बिष्ट, पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह, प्राथमिक विद्यालय कठौल में लंबे समय से कार्यरत थे और स्कूल परिसर के एक कमरे में ही रहते थे। सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे और दरवाजा भीतर से बंद मिला तो उन्हें कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ। खिड़की से झांकने पर शिक्षक को फंदे पर लटका देखकर बच्चे घबरा गए और तुरंत ग्रामीणों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही रीठासाहिब थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और मृतक के बड़े बेटे सुनील सिंह की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया।इस संबंध में जूनियर हाईस्कूल कठौल के शिक्षक पीयूष शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम उनकी प्रताप सिंह से फोन पर बातचीत हुई थी। बातचीत के दौरान प्रताप सिंह सामान्य थे और किसी भी तनाव में दिखाई नहीं दिए। मूल रूप से प्रताप सिंह बुड़म गांव के निवासी थे, जो कठौल से करीब नौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। शिक्षक की अचानक मौत से उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। पत्नी भगवती देवी दो बेटों के साथ टनकपुर के पंचायतघर क्षेत्र के पास रहती हैं, जबकि उनका तीसरा बेटा कुछ वर्ष पहले अग्निवीर सेवा में भर्ती हुआ था।
Advertisement

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर भेज दिया है। रीठासाहिब थानाध्यक्ष लक्ष्मण जगवाण ने बताया कि सूचना मिलते ही एएसआई भुवन पांडे के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेज दिया गया था। पुलिस अब मामले की बारीकी से जांच कर रही है ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बेहद दुखद: पहाड़ में सरकारी विद्यालय के शिक्षक स्कूल कक्ष में खत्म कर दी अपनी जीवनलीला….
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









