दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। रुद्रप्रयाग जिले में मानवता को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सारी–छिनका क्षेत्र के दो नाबालिग भाई–बहिन अपने मानसिक रूप से विक्षिप्त माता–पिता के सहारे असुरक्षित परिस्थितियों में जीवन बिता रहे थे। भरण–पोषण का कोई साधन न होने और परिवार में लगातार कलह की जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग को कुछ दिन पूर्व मिली थी। सूचना प्राप्त होते ही चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई और बाल कल्याण समिति की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। जांच

Featured Image

के दौरान बच्चों ने बताया कि उनके पिता शराब के नशे में आए दिन मारपीट व तनावपूर्ण माहौल पैदा करते हैं, जिससे उनका बचपन खतरे में है और भविष्य पूरी तरह अंधकारमय दिखाई दे रहा है। घर में देखभाल करने वाला अन्य कोई सदस्य भी मौजूद नहीं था। मामले की गंभीरता को समझते हुए बाल कल्याण समिति रुद्रप्रयाग ने बच्चों के सर्वोत्तम हित और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोनों को चिल्ड्रेन विलेज बौराड़ी, टिहरी गढ़वाल भेजने का निर्णय लिया। जहां अब बच्चों को सुरक्षित वातावरण, शिक्षा और आवश्यक परवरिश उपलब्ध कराई जाएगी।चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी मामले की जानकारी छिपाने के बजाय तुरंत 1098 पर दें, ताकि जरूरतमंद बच्चों को समय पर सहायता और संरक्षण मिल सके।