दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। मंदाकिनी घाटी के आराध्य और आस्था के प्रतीक भगवान अगस्त्य मुनि महाराज लगभग 15 वर्ष बाद अपनी पवित्र देवरा यात्रा पर निकलने जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह है। रविवार को श्री अगस्त्य मंदिर में मनवर सिंह रावत, दौलत सिंह नेगी और राजेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में पांच कोटी गांवों एवं हक–हकूकधारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मकर संक्रांति (जनवरी माह) पर भगवान

Featured Image

श्री अगस्त्य मुनि महाराज की चल विग्रह डोली देवरा यात्रा के लिए मंदिर से बाहर प्रस्थान करेगी। देवरा यात्रा के दौरान भगवान अगस्त्य मुनि महाराज पारंपरिक रूप से नाली–थली सहित अपने अधिकार क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर भक्तों की कुशलक्षेम पूछेंगे और आशीर्वाद प्रदान करेंगे।श्री अगस्त्य मंदिर मठाधीश योगेश बेंजवाल के अनुसार लगभग 15 वर्ष बाद भगवान की देवरा यात्रा होना पूरे क्षेत्र के लिए सौभाग्य है। यह यात्रा हमारी संस्कृति, आस्था और परंपरा का आधार है। सभी भक्तों से अनुशासन और श्रद्धा के साथ यात्रा में शामिल होने का निवेदन है। पंचकोटी समिति ने बताया कि देवरा यात्रा को लेकर सभी पंचकोटी गांवों में उत्साह चरम पर है। हम चाहेंगे कि यात्रा में अधिक से अधिक भक्त भाग लें और परंपरा को और मजबूत करें।देवरा यात्रा की घोषणा के बाद पंचकोटी गांवों में उत्सव जैसा माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि 15 वर्ष बाद यह अवसर मिला है, इसलिए इस बार यात्रा ऐतिहासिक और भव्य होने जा रही है। 20 दिसंबर को होगी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि आगामी 20 दिसंबर को देवरा यात्रा सफल संचालन के लिए समिति की एक और बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में परंपरागत हक–हकूक, दायित्वों और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा कर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। समिति ने समस्त पंचकोटी गांवों के लोगों से इसमें अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आह्वान किया है। बैठक में आचार्य अनिल बेंजवाल, आचार्य भूपेंद्र बेंजवाल, हरि सिंह रावत, विनोद नेगी, हरि सिंह अग्रवाल, राजेश बेंजवाल, सुनील सजवाण, दौलत सिंह, राजपाल सिंह, विक्रम सिंह दुमागा, आर्यन दुमागा, अनुराज खत्री, विपिन सिंह रावत, धर्मेंद्र सिंह रावत, सूर्यप्रताप सिंह, विपिन सिंह रावत, सते सिंह सजवाण, हर्ष प्रीतम नेगी, दिनेश बेंजवाल, दीपक बेंजवाल सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।