दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। उत्तराखण्ड की लोकगायिका प्रियंका मेहरा के गीत "स्वामी जी प्लीज़" यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध होने के बाद उत्तराखंड के लोकगायक वीरेंद्र पंवार के यूट्यूब चैनल "Virendra Panwar Official" पर 30 नवंबर 2025 को रीलीज गढ़वाली गीत "ओजी छों तुमारु" का भारी विरोध होने के बाद आज उसे हटाया गया है। इस गीत में जिस तरह एक वादक को दीन हीन दशा में उत्तराखण्ड वाद्य यंत्र दमाऊं को वीरान घरों में बजाते हुए दिखाया गया है इससे उत्तराखंड के उस बाजगी समाज का मजाक बनाया गया था जिसने उत्तराखण्ड राज्य

Featured Image

आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में रहते हुए राज्य आंदोलन को गति दी, जिसने आज तक उत्तराखण्ड राज्य की संस्कृति को बचाये रखने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। इस गाने का पूर्व में भी सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तराखण्ड के बाजगी समाज ने विरोध किया था। बाजगी समाज के विरोध के बाद भी लोक गायक वीरेंद्र पंवार ने यह गाना रीलीज किया था। वहीं उत्तराखंड के बाजगी समाज का कहना है कि यदि यह गाना यूट्यूब चैनल से जल्दी नही हटाया जाता तो उन्हें कानूनी कार्यवाही के लिए मजबूर होना पड़ता।वहीं उन्होंने सभी लोकगायकों से आग्रह कर कहा है कि आप हमारी संस्कृति के ध्वजवाहक हो, आपको जाति विशेष से हटकर अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु गाना बनाना चाहिए न कि किसी जाति विशेष को टारगेट किया जाय, जिससे समाज मे एक अच्छा संदेश पहुंच सके।