खेल में या तो जीत मिलती है, या सीख, हार कभी नहीं, राज्य स्तरीय बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता में बोले विधायक भरत चौधरी
1 min read06/12/2025 4:56 pm

दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच माध्यमिक विद्यालयों की 23वीं राज्य स्तरीय बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ शनिवार को अगस्त्यमुनि खेल मैदान स्थित इंडोर स्टेडियम में हुआ। खेल भावना और उत्साह से भरे माहौल में आयोजित इस राज्य स्तरीय आयोजन का उद्घाटन रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी, ब्लॉक प्रमुख भुवनेश्वरी देवी तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी पी.एस. बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि खेल में या तो जीत मिलती है, या सीख, हार कभी नहीं। उन्होंने कहा कि हार-जीत से अधिक महत्वपूर्ण है सहभागिता, क्योंकि खेल बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। विधायक ने प्रतियोगिता आयोजन हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। महिला आयोग की उपाध्यक्ष शैलपुत्री ऐश्वर्या रावत ने खिलाड़ियों को अनुशासन, खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन कर युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहरा सकते हैं। प्रतियोगिता संयोजक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी पी.एस. बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि निर्णायक निष्पक्ष निर्णय दें, ताकि श्रेष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच सकें। जिला क्रीड़ा समन्वयक शिवसिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी, जिसमें अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे। इस आयोजन में 13 जिलों की टीमें तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम भी प्रतिभाग कर रही है, जिससे प्रतियोगिता और अधिक प्रतिस्पर्धी और रोचक बन गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र गोस्वामी ने भी नगर पंचायत की ओर से प्रतियोगिता को हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। वहीं राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण और मंत्री शंकर भट्ट ने विधायक से शिक्षक भवन के निर्माण हेतु धनराशि उपलब्ध कराने की मांग रखी। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानंद सेमवाल एवं अजय भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इंडोर स्टेडियम में खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और दर्शकों की उत्साहित भीड़ ने पूरे वातावरण को खेलमय बना दिया। राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की इस रोमांचक शुरुआत ने न केवल खिलाड़ियों में नया उत्साह भरा, बल्कि क्षेत्र में खेल संस्कृति को भी नई दिशा देने का कार्य किया। इस अवसर पर कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, व्यापार संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, पूर्व अध्यक्ष मोहन रौतेला, कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण, उप शिक्षा अधिकारी तनूजा देवराड़ी, प्रधानाचार्य विजय चमोला, मित्रानन्द मैठाणी, संजय सजवाण, रागनी नेगी, खेल शिक्षक योगम्बर कण्डारी, नवेन्दु रावत, पंकज जोशी, महेन्द्र कण्डारी भानु प्रताप रावत, रीना बागड़ी, मीना बिष्ट, सरिता कपरवाण सहित विभिन्न जनपदों के टीम प्रभारी एवं खेल शिक्षक मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
खेल में या तो जीत मिलती है, या सीख, हार कभी नहीं, राज्य स्तरीय बालक/बालिका बैडमिंटन प्रतियोगिता में बोले विधायक भरत चौधरी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









