दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग।। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित बेलनी पुल से एक युवक ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाते हुए पास में मौजूद एक कार्मिक ने देख लिया। सूचना मिलने पर मौके पर जल पुलिस भी पहुंची, तब तक युवक किनारे आने लगा। पुलिस जवान भी तेजी के साथ युवक के पास पहुंचे और उसे नदी से बाहर निकाला। कोतवाल निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि रविवार दोपहर के करीब तीन बजे भरदार पट्टी के दरमोला निवासी उपेन्द्र पंवार ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी। पास में ड्यूटी

Featured Image

दे रहे कार्मिक ने उसे छलांग लगाते देख लिया और सूचना पुलिस को दी। मौके पर जल पुलिस शीघ्र पहुंची, तब युवक भी धीरे-धीरे किनारे आ गया, जिसके बाद पुलिस की टीम युवक को लेकर सड़क तक पहुंची।