दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। जखोली ब्लॉक ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। ज० उ० मा० वि० गोरणाधार डंगवाल गांव की कक्षा 9 की प्रतिभाशाली छात्रा अवंतिका गौड़ का चयन मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृति परीक्षा में दूसरे स्थान पर हुआ है। इसी परीक्षा में विद्यालय के छात्र ईशांत ने भी स्थान बनाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।ग्रामीण परिवेश से आने वाले इन दोनों बच्चों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन के बल पर सफलता हासिल की। अवंतिका और ईशांत ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने

Featured Image

माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।विद्यालय के प्रधानाध्यापक बीरबल सिंह रावत ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यालय के उच्च पठन-पाठन स्तर का प्रमाण है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय विशेष रूप से स०अ०एल०टी० अंग्रेजी सोहन सिंह नेगी को दिया, जो छात्रों को लगातार प्रेरित कर उत्कृष्ट परिणाम दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।उपलब्धि से अभिभावकों में खुशी का माहौल है। हर वर्ष विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होना, शिक्षा के प्रति विद्यालय की गंभीरता और निरंतर बढ़ते शैक्षणिक स्तर को दर्शाता है।इस सफलता पर प्रबन्धक सन्तोष रावत, प्रदीप रावत, सुरेन्द्र रावत, विनोद रावत, जगदीप रावत, अशोक रावत (ग्राम प्रधान डंगवाल गांव), पूर्व प्रधान, मालती देवी सहित सभी अभिभावकों और शिक्षकों—शिव सिंह रावत, अरविन्द प्रसाद भट्ट, मनीष प्रसाद, सोबत सिंह रावत—ने दोनों छात्रों को हार्दिक बधाई दी।जखोली के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने भी विद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।अवंतिका और ईशांत की यह उपलब्धि न केवल गोरणाधार, बल्कि पूरे जखोली ब्लॉक के लिए गर्व का विषय है।