दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि।। सामाजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्य जगत की सुरुचिपूर्ण और सकारात्मक अभिव्यक्तियों को समर्पित अर्धवार्षिक पत्रिका ‘चंद्रदीप्ति’ के 15वें अंक का विमोचन समारोह पत्रिका के प्रधान कार्यालय गुंजन गेह, विजयनगर, अगस्त्यमुनि में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

Featured Image

समारोह में पत्रिका के संरक्षक श्रीमान बृजमोहन चंद्र भट्ट ने उपस्थित साहित्यकारों, पाठकों और सहयोगियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि लिखना और पढ़ना जीवन के सबसे महत्वपूर्ण क्षण होते हैं। उन्होंने कहा कि ‘चंद्रदीप्ति’ उदीयमान लेखकों और रचनाकारों के लिए एक अत्यंत सकारात्मक और प्रेरक मंच प्रदान कर रही है। पत्रिका के 15वें अंक के विमोचन अवसर पर संपादक विनोद प्रकाश भट्ट की माता श्रीमती चंद्रकला भट्ट ने सभी लेखकों के स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभाशीष दिया। उन्होंने विशेष रूप से बाल साहित्यकारों को आशीर्वाद देते हुए प्रसन्नता जताई कि ‘चंद्रदीप्ति’ के माध्यम से बच्चे भी लेखन के लिए प्रेरित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि माता-पिता का आशीर्वाद सभी पर सदैव बना रहे। पत्रिका को पाठकों तक पहुंचाने में रुद्राक्ष भट्ट और आदर्श भट्ट के योगदान की सराहना करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पत्रिकाओं को लिफाफों में रखने से लेकर उन्हें चिपकाने और पाठकों तक पहुंचाने तक बाल सहयोग को कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस अवसर पर मुद्रक एवं प्रकाशक श्रीमती वंदना भट्ट, समन्वय संपादक मनमोहन भट्ट, पंकज भट्ट, श्रीमती गौरा देवी, बाल मंच संपादक ललित रौतेला, सोशल मीडिया संपादक मनोज कुमार थापा, मनोज भट्ट, हेमंत चौकियाल, गंगाराम सकलानी सहित अनेक साहित्यकार और साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे।