राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग ने नवनिर्वाचित मंडल संगठन मंत्री आशीष शुक्ला का किया भव्य स्वागत, जीत की दी बधाई
1 min read28/12/2025 8:40 pm

दस्तक पहाड न्यूज रुद्रप्रयाग, 28 दिसम्बर।
राजकीय शिक्षक संघ जनपद रुद्रप्रयाग द्वारा मंडल कार्यकारिणी में संगठन मंत्री पद पर विजयी हुए आशीष शुक्ला का आज भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जनपद कार्यकारिणी सहित तीनों ब्लॉक कार्यकारिणियों ने उत्साह एवं हर्ष व्यक्त करते हुए शुक्ला को जीत की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के पदाधिकारियों ने की, जबकि सभा का संचालन जनपद मंत्री शंकर भट्ट द्वारा किया गया।
समारोह में पूर्व मंडलीय कार्यकारिणी सदस्य अंकुश नौटियाल, हनुमंत नेगी, नागेंद्र पंवार, महिला संयुक्त जिला मंत्री विमला राणा, दीपक नेगी, शिशुपाल पंवार, पंचम राणा, दिलवर कोटवाल, अतुल नेगी, अंकित रौथान, महावीर कोठियाल, कुलदीप शाह, चंद्रशेखर मनवाल, विजय भारती, कुसुम भट्ट, मित्रानंद मैठाणी, पंकज भट्ट, भानुप्रताप रावत सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए और संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि गिरिजेश सेमवाल ने भी स्वागत एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।कार्यक्रम के अंत में नव-निर्वाचित संगठन मंत्री आशीष शुक्ला ने कहा कि वे शिक्षकों की प्रमुख मांगों पदोन्नति, स्थानांतरण, वेतन विसंगति दूर करने तथा पुरानी पेंशन बहाली को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने सभी साथियों का समर्थन एवं विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया।जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ आलोक रौथाण ने सभी सदस्यों एवं सहभागी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और एकजुट रहकर शिक्षक हितों की रक्षा का आह्वान किया।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राजकीय शिक्षक संघ रुद्रप्रयाग ने नवनिर्वाचित मंडल संगठन मंत्री आशीष शुक्ला का किया भव्य स्वागत, जीत की दी बधाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









