दस्तक पहाड न्यूज चोपता ऊखीमठ।। रुद्रप्रयाग जिले के पर्यटन स्थल चोपता क्षेत्र के बनियाकुंड के समीप बुधवार को एक मोटरसाइकिल खाई में गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला।जानकारी के अनुसार, 31 दिसम्बर 2025 को ड्यूटी पर तैनात एसडीआरएफ टीम, सब-इंस्पेक्टर आशीष डिमरी के नेतृत्व में चोपता क्षेत्र में मुस्तैद थी। इसी दौरान बनियाकुंड के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर करीब 20

Featured Image

मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बाइक पर सवार अंशुल कुमार एवं उनकी पत्नी शिवानी, निवासी बिजनौर गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को खाई से सुरक्षित बाहर निकालकर सड़क तक पहुँचाया। टीम ने मौके पर ही घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए 108 एम्बुलेंस सेवा की सहायता ली गई, जिसके माध्यम से दोनों घायलों को ऊखीमठ अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका उपचार जारी है।स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ टीम की तत्परता और साहसिक कार्य की प्रशंसा की।