दस्तक पहाड न्यूज अगस्त्यमुनि ।। चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, कार्यक्रम अध्यक्ष संजय सिंह सजवाण प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट इंटरमीडिएट कॉलेज अगस्त्यमुनि ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर

Featured Image

मुख्य अतिथि नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि एनएसएस युवाओं को सेवा, अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने वाला सबसे सशक्त मंच है। बच्चे जब समाज के बीच जाकर कार्य करते हैं तो न केवल उनका व्यक्तित्व निखरता है, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की भावना भी विकसित होती है। आज के युवा यदि सेवा को जीवन का लक्ष्य बना लें तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। आयोजन के कार्यक्रम अध्यक्ष संजय सिंह सजवाण ने कहा कि एनएसएस शिविर सिर्फ गतिविधियों का मंच नहीं, बल्कि समाजोपयोगी कार्यों का प्रेरणा केंद्र है। यह शिविर बच्चों में संस्कार, जिम्मेदारी और सामुदायिक सोच का संचार करता है। हमारी कोशिश है कि शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राएं स्थानीय समस्याओं को समझें और समाधान की दिशा में योगदान दें।शिविर के शुभारंभ अवसर पर जिला खेल समन्वयक शिव सिंह नेगी, एनएसएस प्रभारी हीरा सिंह नेगी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी लवली नेगी, प्रधानाचार्य चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज हरिपाल कंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन नेगी, प्रधानाचार्य राबाइका रागिनी नेगी, वरिष्ठ समाजसेवी अनूप सेमवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संगठन विक्रम सिंह नेगी सहित अनेक सम्मानित जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बी.पी. बामोला द्वारा किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, नृत्य, कविता और समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता, स्वच्छता, नशा उन्मूलन और ग्रामीण विकास जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनको दर्शकों ने खूब सराहा। शिविर के आगामी दिनों में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्त जागरूकता रैली, जल संरक्षण, यातायात जागरूकता, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर और पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।