अगस्त्यमुनि विकासखंड की बीडीसी बैठक सम्पन्न, जनप्रतिनिधियों ने उठाया मानव-वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा
1 min read06/01/2026 8:41 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज। अगस्त्यमुनि।
विकासखंड अगस्त्यमुनि सभागार में क्षेत्र पंचायत प्रमुख अगस्त्यमुनि भुवनेश्वरी देवी की अध्यक्षता में विकासखंड अगस्त्यमुनि की क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement

बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति तथा विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख भुवनेश्वरी देवी ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ जनता की सेवा हेतु कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों से जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को शीघ्र धरातल पर उतारने का आग्रह किया तथा सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की।
Read Also This:
बैठक में सड़क निर्माण एवं मरम्मत, मुआवजा, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, विद्युत व्यवस्था, मानव-वन्यजीव संघर्ष, जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही वीबी–जी राम जी (विकसित भारत- जी राम जी) मनरेगा के अंतर्गत नेटवर्क विहीन क्षेत्रों में श्रमिक ऑनलाइन उपस्थिति से जुड़ी व्यवहारिक समस्याओं, ग्राम प्रधानों के मानदेय में वृद्धि, योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रधानों की संस्तुति, शिलापट्टों पर ग्राम प्रधान का नाम अंकित किए जाने, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि तथा कूड़ा निस्तारण हेतु कूड़ा वाहनों की संख्या बढ़ाने जैसे विषयों पर भी सदन में विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने सदन को संबोधित करते हुए सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्रीय समस्याओं एवं विकास कार्यों को गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध रूप से कार्य करने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि मा० मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेशभर में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार की प्राथमिकता जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण है तथा सरकार आमजन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएमजीएसवाई फेज-4 के अंतर्गत सर्वाधिक सड़कें जनपद रुद्रप्रयाग में निर्मित की जा रही हैं। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने का अनुरोध किया, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग लाभान्वित हो सकें।
बैठक में ज्येष्ठ प्रमुख शांति प्रसाद चमोला, कनिष्ठ प्रमुख सविता भंडारी, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, उप वन संरक्षक रुद्रप्रयाग रजत सुमन, जिला विकास अधिकारी अनीता पंवार, खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सुरेश शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेन्द्र बिष्ट, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे सहित लोक निर्माण विभाग, पेयजल, विद्युत, युवा कल्याण, उद्यान, सेवायोजन एवं अन्य विभागों के अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
अगस्त्यमुनि विकासखंड की बीडीसी बैठक सम्पन्न, जनप्रतिनिधियों ने उठाया मानव-वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









