रुद्रनाथ महोत्सव एवं शीतकालीन यात्रा उत्सव का कल होगा आगाज, ढोल-दमों की थाप व ऊंट की शाही सवारी सहित बहुत कुछ होगा खास
1 min read06/01/2026 8:57 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज। अगस्त्यमुनि
जनपद मुख्यालय स्थित गुलाब राय मैदान में नगर पालिका रुद्रप्रयाग के तत्वावधान में 7 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले रुद्रनाथ महोत्सव एवं शीतकालीन यात्रा उत्सव 2026 का भव्य आगाज 7 जनवरी को किया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ ढोल-दमों की गूंज, पारंपरिक लोक संस्कृति और ऊंट की शाही सवारी के साथ किया जाएगा, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहेगा।
Advertisement

Advertisement

महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर नगर में स्वस्ति वाचन के साथ भव्य झांकी निकाली जाएगी। झांकी में स्कूली छात्र-छात्राएं, स्वयं सहायता समूह, महिला मंगल दल, आर्मी एवं पूर्व सैनिक संगठनों की सहभागिता रहेगी। झांकी मुख्य बाजार स्थित पेट्रोल पंप से प्रारंभ होकर मेला स्थल गुलाब राय मैदान तक पहुंचेगी, जिसका फ्लैग ऑफ प्रातः 10:00 बजे जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा।
Read Also This:
महोत्सव की पहली स्टार नाइट में पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण अपनी लोक गायकी से समां बांधेंगे। उनके साथ अन्य सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भी लोकनृत्य व लोकगीतों की प्रस्तुति दी जाएगी।
नगर पालिका रुद्रप्रयाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों, पर्यटन और शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजकों ने जनपदवासियों व पर्यटकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस सांस्कृतिक एवं पर्यटन महोत्सव का हिस्सा बनें।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रनाथ महोत्सव एवं शीतकालीन यात्रा उत्सव का कल होगा आगाज, ढोल-दमों की थाप व ऊंट की शाही सवारी सहित बहुत कुछ होगा खास
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









