रूद्रप्रयाग में चार दिन चलेगा 15-18 आयुवर्ग कोविड टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से
1 min read29/01/2022 1:46 pm
स्कूलों में कोविड टीकाकरण महाअभियान 31जनवरी से, चार दिन चलेगा 15-18 आयुवर्ग कोविड टीकाकरण अभियान- 157 विद्यालयों में आयोजित होगा टीकाकरण सत्र
जनपद रूद्रप्रयाग में 15-18 आयुवर्ग का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 31 जनवरी से चार दिनों तक कोविड टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत 157 विद्यालयों में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि 15-18 आयुवर्ग के कोविड टीकाकरण के तहत जनपद में 13338 किशोर-किशोरियों को टीका लगाया जाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष अब तक 10117 किशोर-किशोरियों को कोविड की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है।
Read Also This:
उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु जनपद में 31 जनवरी को 47 विद्यालयों, 01 फरवरी को 45 विद्यालयों, 02 फरवरी को 43 विद्यालयों व 03 फरवरी को 22 विद्यालयों में टीकाकरण टीकाकरण सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। बताया कि इन टीकाकरण सत्रों में कोविड की दूसरी डोज लगाई जानी है, साथ ही कोविड टीके की प्रथम डोज से छूटे छात्र-छात्राएं भी टीकाकरण सत्र में टीका लगवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बाबत मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग करने व छात्र-छात्राओं को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करने का निवेदन किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बीके शुक्ला ने बताया कि 31 जनवरी को अगस्त्यमुनि ब्लाक के अंतर्गत राइंका भीरी, चंद्रापुरी, गणेशनगर, बसुकेदार, चंद्रनगर, मणिपुर, अगस्त्यमुनि, रूद्रप्रयाग, मालतोली, मयकोटी, चोपता, घिमतोली, काण्डई-दसज्यूला, चोपड़ा, कोठगी, रतूड़ा, बाड़ा, भणज, क्यूंजा, राबाइंका अगस्त्यमुनि, जखोली ब्लाक के अंतर्गत राइंका सिद्धसौड़, रामाश्रम, कोटबांगर, चौंरिया, घंघासू बांगर, कैलाश बांगर, पांजणा, जाखाल, जवाड़ी, त्यूंखर, गोर्ति, जयंती कोठियाडा, स्वीलीसेम, किमाणा दानकोट, तैला व ऊखीमठ ब्लाक के अंतर्गत त्रिजुगीनारायण, फाटा, खुमेरा, गुप्तकाशी, ल्वारा, लमगौंडी, कोटमा, रांऊलेक, मनसूना, ऊखीमठ, दैड़ा में टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रूद्रप्रयाग में चार दिन चलेगा 15-18 आयुवर्ग कोविड टीकाकरण अभियान 31 जनवरी से
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









