GOOD NEWS ख़त्म होगा 28 दिन वैधता वाला रीचार्ज, ट्राई ने जारी की अधिसूचना
1 min read31/01/2022 1:16 pm
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने देशवासियों को बड़ी खुशखबरी दी है। ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि अब महीने का रिचार्ज 28 नहीं बल्कि 30 दिन की वैलिडिटी के साथ ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाए। इस अधिसूचना में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया साफ-साफ कहा है कि हर टेलीकॉम कंपनी, अपने प्लान में एक स्पेशल टैरिफ वाउचर एक प्लान प्लान वाउचर तथा कंबो वाउचर जो कि 30 दिनों की वैधता वाला हो ऐसा प्लान ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया जाए। नई व्यवस्था के तहत अगर रिचार्ज महीने की 1 तारीख को करवाते हैं तो आपका वैलिडिटी भी अगले महीने के 1 तारीख को ही खत्म होगा ना कि 28 दिन में।पिछले कई सालों से यूजर्स ये मांग कर रहे थे कि मंथली मोबाइल रिचार्ज प्लान 28 दिनों का नहीं बल्कि 30 दिनों का होना चाहिए। क्योंकि फरवरी को छोड़कर बाकी सभी महीने 30 या 31 दिनों के होते हैं। परंतु मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनियां थी जो आंखें मूंदे बैठी थी। हालांकि यह एक छोटी सी कोशिश कही जा सकती है लेकिन यूजर्स इसे शुरुआत के रूप में देख सकते हैं। नए साल की शुरुआत में अथॉरिटी द्वारा यूजर्स के हक में लिया गया एक ऐतिहासिक फैसला कहा जाएगा। गौरतलब है कि TRAI का आशय है टेलीकॉम रेग्लयूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया। यह भारत सरकार मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली डिपॉर्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन के तहत काम करती है। देश मे टेलीकम्यूनिकेशन बाजार को दिशा-निर्देश देने और यूजर्स के हित में कदम उठाने के लिए यही संस्था सरकार को अनुमोदन करती है। साथ ही देश में मोबाइल सर्विस क्षेत्र में अनुकूल माहौल रहे यह देखना भी इसी संस्था का काम है।
28 दिनों के नाम पर होता है बड़ा खेल
Advertisement

28 दिनों के रिचार्ज को महीना बनाकर आपके साथ बड़ा खेल किया जाता है। ऑपरेटर्स एक साल में पूरे एक महीने का अतिरिक्त रिचार्ज आपसे कराकर अरबों की कमाई करते हैं। साल में 365 दिन होते हैं और उन्हें यदि आप 28 दिनों के आधार पर देखते है। तो 13.04 महीना बन जाता है जो कि यूजर्स के पॉकेट से ही जाता है। ऐसे में यदि महीना 30 दिनों का होता है तो ऑपरेटर्स को नुकसान होगा और यूजर्स के लिए काफी फायदे का सौदा कहा जाएगा।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
GOOD NEWS ख़त्म होगा 28 दिन वैधता वाला रीचार्ज, ट्राई ने जारी की अधिसूचना
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









