रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग की विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के कोठगी गाँव की वयो वृद्ध 102 साल की कलावती भण्डारी(02सितम्बर 1921) आज सुबह लगभग 4 बजे अपने निवास कोठगी मे निधन हो गया।वही तल्लानागपुर क्षेत्र की सबसे लंबी उम्र की कलावती भण्डारी अभी भी अपने हाथ-पांवो से सब काम करती थी,उनकी मृत्यु की खबर सुनते ही लोगों का उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर ताँता लगा है।आपको बता दे कि कलावती देवी भण्डारी के पति भारतीय सेना से सेवानिवृत थे ओर उनकी कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी।कलावती भण्डारी की अंत्येष्टि उनके पैतृक घाट अलकनन्दा नदी के किनारे कोठगी सेम मे हिंदू संस्कारो व बड़ी संख्या मे लोगों भीड़ के साथ किया गया।उनके बेटे पूर्व प्रधानाचार्य जयबीर भण्डारी ने अपनी चिता को मुखाग्नि दी। उनकी अंतिम यात्रा मे कोठगी,मदोला,भटवाड़ी,छिनका,के साथ साथ दूर-दूर से लोग घाट

Featured Image

पर पँहुचे।