उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे कक्षा एक से नौवीं तक के सभी सरकारी, अशासकीय और निजी स्कूल अगले सप्ताह सोमवार से खुलने के आदेश जारी हो चुके हैं। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के मुताबिक स्कूलों को 7 तारीख से भौतिक रूप से खोलने के संबंध में आज आदेश जारी कर दिया गया है। पिछले आदेशों में 10 से 12 वीं तक की कक्षाओं को भौतिक रूप से खोल दिया गया था, लेकिन कक्षा एक से नौवीं तक के स्कूल अब भी बंद हैं। अब नये आदेशों के अनुसार प्रदेश में सभी स्कूलें खुल जायेंगी।

Featured Image