विपक्षी दलों के कुप्रचार पर प्रहार करते हुऐ केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने विगत पांच वर्षों में खर्च हुई अपनी विधायक निधि का हिसाब देते हुए कहा कि विपक्षी दल भ्रामक प्रचार कर रहे हैं कि मनोज रावत अपनी विधायक निधि खर्च नहीं कर पाये। कहा कि उन्हें विगत पांच वर्षों में विधायक निधि में कुल 18 करोड़ 32 लाख रू0 आबंटित हुए थे। जिसमें से वे 18 करोड़ 21 लाख रू0 खर्च कर चुके हैं। स्वास्थ्य पर एक करोड़ 60 लाख रू0, शिक्षा पर 2 करोड़ 20 लाख, ग्राम पुस्तकालय पर एक करोड़ 74 लाख, ममंद एवं युमंद को प्रोत्साहन हेतु 90 लाख, शहीद स्मारकों हेतु 66 लाख, खड़िंजा, सीसी मार्ग, पुलिया आदि पर 3 करोड़ 37 लाख, चौक निर्माण, मिलन केन्द्र आदि पर 3 करोड़ 23 लाख, बारातघर, मंच निर्माण, प्रतीक्षालय आदि पर 2 करोड़ 40 लाख, खेल मैदान निर्माण, समतलीकरण आदि पर 78 लाख, मन्दिर सौदर्यीकरण, शोभास्थली आदि पर एक करोड़ 57 लाख रू0 खर्च किए गये हैं।

Featured Image

विधायक निधि को लेकर अब जनता को बताने के लिए वर्चुअल प्रचार शुरू हो गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता खर्च का ब्यौरा सोशल साइटों पर वायरल कर रहे हैं। देखिए कहां हुऐ खर्च और क्यों जनता को पता नहीं लगे विकास कार्य।