विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक सम्पन्न करवाए जाने की तैयारियों के तहत निर्वाचन कार्यों में लगाए गए 1664 कार्मिकों एवं 30 माइक्रो आब्जवरों का तृतीय रेण्डमाईजेशन एन.आई.सी. कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद हेतु नामित सामान्य प्रेक्षक डाॅ. जे. बालाजी एवं निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मनुज गोयल की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने मा. सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए तैनात किए गए कार्मिकों का तृतीय रेण्डमाईजेशन साॅफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें कौन सी पोलिंग पार्टी किस बूथ पर जाएगी उनके लिए उनका बूथ

Featured Image

अलाॅटमेंट किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों विधान सभाओं हेतु तैनात किए गए 1664 कार्मिकों में 07-केदारनाथ विधान सभा हेतु 199 पोलिंग पार्टियों रिजर्व सहित कुल 796 कार्मिक तथा 08-रुद्रप्रयाग विधान सभा हेतु 217 पोलिंग पार्टियों रिजर्व सहित कुल 868 कार्मिकों को बूथ अलाॅटमेंट कर दिया गया है