उत्तराखंड भाजपा में नेताओं के बड़बोले बयान आए दिन आए जनता के बीच भाजपा का फजीता करने पर तुले हैं। उधर पार्टी हाईकमान भी नेताओं की इन अनर्गल बयानबाजी से खासी नाराज हैं। दरअसल भाजपा पार्टी हाईकमान उत्तराखंड में अपने नेताओं की नब्ज पकड़ने में पहले से ही नाकाम रही है, यही कारण है पूर्ण बहुमत के बाद भी पार्टी को यहां तीन तीन मुख्यमंत्री बनाने पड़े। पूर्व में भी निशंक को हटाकर खंडूड़ी की ताजपोशी चर्चाओं में रह चुकी थी। अब जब नये चुनाव हो चुके हैं तो फिर से राज्य में भाजपा नेताओं की चुहलबाज़ी शुरू हो चुकी है। यहां भले ही अपनी सीट बचाने की जद्दोजहद हो रही हो लेकिन बयानवीर बनकर हर कोई मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है। विधायकों से उतरकर अब बयानबाजी की हनक पार्टी पदाधिकारियों में भी दिखने लगी है। हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 60 प्लस सीटें जीतने के

Featured Image

दावा पर बीजेपी के ही एक नेता ने सवाल खड़े कर सबको हैरान कर दिया हैं। अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट ने कहा है कि भाजपा राज्य में केवल 35 ही ला पाएंगी। हालांकि दावा तो वो भी राज्य में बीजेपी की सरकार बनने का कर रहे हैं लेकिन साथ ही ये भी कह रहे हैं कि मतदान के पहले 60 पार की बात सही थी, लेकिन मतदान के बाद लग रहा है कि बीजेपी 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी और राज्य में सरकार बनाएगी।विधानसभा चुनाव में बीजेपी 60 प्लस के नारे के साथ मैदान में उतरी थी और मतदान के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के अन्य नेता लगातार 60 प्लस सीट जीतने का दावा कर रहे हैं लेकिन प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के दावे से लग रहा है कि बीजेपी को राज्य में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली है, जो चुनावी नतीजे में भी देखने को मिल सकता है। [caption id="attachment_25454" align="alignleft" width="1080"] सुरेश भट्ट, प्रदेश महामंत्री भाजपा[/caption] आपको बता दें कि बीजेपी के कई विधायक चुनाव में भितरघात की शिकायत भी कर चुके हैं, ऐसे में अब प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के बयान से लग रहा है कि बीजेपी के लिए दोबारा सरकार बनाना इतना आसान नहीं रहने वाला है।बहरहाल उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन की रवायत कायम रहेगी या फिर बीजेपी इस रवायत को तोड़ते हुए फिर से सरकार बनाएगी ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा, लेकिन फिलहाल प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट के बयान से विपक्षी पार्टी कांग्रेस को 48 सीटें जीतने के दावे को मजबूती मिलती दिख रही है। अमेज़न लिंक - https://www.amazon.in/dp/B09RGQLT8Y/ref=cm_sw_r_apan_glt_i_259MK15DS6QRBYFZ081T