DEHRADUN : राजधानी देहरादून में दिनदहाड़े एक छात्रा को गोली मारे जाने की घटनासे सनसनी फैल गई। देहरादून में लॉ कॉलेज की छात्रा की उसी कॉलेज के छात्र (boy shot dead girl in front of college) ने गोली मार दी। मृतका हरिद्वार के जमालपुर की निवासी थी। हत्या करने वाले युवक का नाम आदित्य बताया जा रहा है, जो कि छात्रा के साथ क्लास में ही पढ़ाई करता था। बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी छात्र रायपुर के सुंदरवाला का रहने वाला है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हत्या का आरोपी छात्र और छात्रा सिद्धार्थ लॉ कॉलेज में पढ़ते थे।

Featured Image

गोली चलने की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी,सीओ अनिल जोशी सहित पुलिस फोर्स पहुंची। तुरंत ही घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल ने डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। युवती को गोली मारने के पीछे क्या वजह रही, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।