सोशल मीडिया पर हर वक्त अपना स्टेटस वह फोटो अपलोड करना अब आपको लाखों रूपयों का नुकसान भी करा सकता है। ऐसी ही एक वारदात हरिद्वार में हुई है जहां प्रमोद जयसवाल नाम के एक शख्स को इस कदर भारी पड़ा कि उसने अपनी लाखों की नकदी व जेवरात गंवा दिए।

Featured Image

हालांकि, हरिद्वार पुलिस ने एसओजी की मदद से एक माह बाद गिरोह में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर करीब दस लाख की नकदी व चार लाख के सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं। बता दें बीती 8 फरवरी को प्रमोद जायसवाल निवासी इंद्रा बस्ती खड़खड़ा परिवार के साथ घूमने बाहर गए थे. जिसका स्टेटस परिवार के किसी सदस्य ने फेसबुक पर डाल दिया. इसी स्टेटस को देखकर चोरों के शातिर गैंग ने इनके घर पर चोरी की योजना बनाई. 11 फरवरी की रात में तीन चोर अपने सरगना के साथ घर पर पहुंचे. ताला तोड़ घर में रखी करीब 16 लाख की नकदी एवं 6 लाख के गहने ले उड़े। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल रोशन मिश्रा निवासी पीलीभीत यूपी, सूरज चौहान निवासी नालंदा बिहार एवं विकास कुमार निवासी नगीना बिजनौर को सर्वानंद घाट के पास से गिरफ्तार कर लिया है. मामले का मास्टरमाइंड अनुज निवासी कबाड़ी बस्ती लालजीवाला हरिद्वार अभी भी फरार है। इस बड़ी चोरी का खुलासा करने की जिम्मेदारी एसएसपी ने एसपी सिटी के नेतृत्व में एसओजी हरिद्वार को दी. निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट व इंचार्ज रंजीत सिंह टीम के साथ शहर के सीसीटीवी फुटेज के साथ मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने में लगे रहे. जहां सीसीटीवी की एक फुटेज ने टीम को बड़ा सुराग मिला. इसी सुराग के बाद टीम चोरों की इस टोली तक पहुंचने में कामयाब रही।