उत्तराखंड में नई सरकार के गठन को लेकर कवायदें तेज हो गई है। मंगलावर शाम को कार्यवाहक सीएम पुष्कर धामी राज्यसभा सांसद बलूनी के साथ संसद भवन स्थित केंद्रीय गृह मंत्री शाह के दफ्तर पहुंचे। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर शाह का अभिनंदन किया। शाह ने उत्तराखंड में दोबारा भाजपा को दो तिहाई बहुमत मिलने पर बधाई दी। माना जा रहा है कि शाह ने खटीमा से हार की वजह के बाबत भी धामी से पूछा और उन्हें भरोसा दिया कि भविष्य में सब अच्छा ही रहेगा।

Featured Image

इससे पहले धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार की राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात हुई। सूत्रों ने बताया कि नड्डा ने कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की जीत और हार का भी फीड बैक लिया। इसके साथ ही 19 मार्च को होने वाली संभावित विधायक दल की बैठक को लेकर चर्चा की। इस दौरान उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के साथ ही सह प्रभारी लाकेट चटर्जी, रेखा वर्मा और आरपी सिंह भी मौजूद रहे। नड्डा ने उत्तराखंड में चुनाव प्रबंधन में लगी टीम को भी बधाइयां दी। सीएम को लेकर तीन दिन बाद होगी तस्वीर साफ भाजपा विधायक दल की बैठक होली पर्व के तुरंत बाद 19 मार्च को होने की पूरी संभावना है। केंद्रीय रक्षा मंत्री और पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी भी इसी दिन पहुंचेंगे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा हाईकमान उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम तय कर चुका है। इस दौड़ में कार्यवाहक सीएम धामी, सासंद अनिल बलूनी, निवर्तमान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत के साथ ही महिला विधायकों में ऋतु खंडूड़ी, रेखा आर्य और शैलारानी रावत का नाम भी चर्चाओं में हैं।