आज मुहर, कल ऐलान, 22 को शपथ ग्रहण, उत्तराखंड के नए सीएम पर दिल्ली दरबार में हलचल
1 min read
19/03/20227:40 am
उत्तराखंड में प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा अभी तक राज्य के नए मुखिया का नाम तय नहीं कर पाई है. अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. 19 तारीख को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक होने वाली है. इसमें सीएम का चयन कर लिया जाएगा, इसके बाद 20 तारीख को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. 22 तारीख को नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा।
अभी तक पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह और अनिल बलूनी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पूर्व के अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर सीएम के चेहरे को लेकर चौंका सकते हैं. केंद्र की कई योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं. ऐसे में पीएम मोदी चाहेंगे कि उन्हें सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाए. इसलिए नए सीएम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा नई कैबिनेट भी पूरी तरह बदली हुई होगी. पूर्व के कई मंत्रियों को इस बार कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है। माना जा रहा है कि गुजरात की तर्ज पर युवा चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।
राज्य में भाजपा को मिली इस जीत के शिल्पी पीएम मोदी हैं. उत्तराखंड में महिला वोटरों ने विशेष रूप से मोदी पर भरोसा जताया. इसका परिणाम यह रहा कि विधायकों के खिलाफ नाराजगी के बावजूद भाजपा मोदी के नाम पर शानदार ढंग से चुनाव जीतने में सफल रही. ऐसे में राज्य की बागडोर किसे सौंपी जाएगी, इसका फैसला भी पीएम मोदी ही करेंगे. फिलहाल जीतने वाले विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में होली मना रहे हैं. लेकिन 20 को सभी देहरादून पहुंच जाएंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
आज मुहर, कल ऐलान, 22 को शपथ ग्रहण, उत्तराखंड के नए सीएम पर दिल्ली दरबार में हलचल
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उत्तराखंड में प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा अभी तक राज्य के नए मुखिया का नाम तय नहीं कर पाई है. अब इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. 19
तारीख को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अहम बैठक होने वाली है. इसमें सीएम का चयन कर लिया जाएगा, इसके बाद 20 तारीख को
विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. 22 तारीख को नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा।
अभी तक पुष्कर सिंह धामी, धन सिंह और अनिल बलूनी के नाम को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन पूर्व के अनुभवों के आधार पर कहा जा सकता है कि पीएम
नरेंद्र मोदी एक बार फिर सीएम के चेहरे को लेकर चौंका सकते हैं. केंद्र की कई योजनाएं उत्तराखंड में चल रही हैं. ऐसे में पीएम मोदी चाहेंगे कि उन्हें सबसे
ज्यादा प्राथमिकता दी जाए. इसलिए नए सीएम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके अलावा नई कैबिनेट भी पूरी तरह बदली हुई होगी. पूर्व के कई मंत्रियों को इस बार
कैबिनेट से बाहर किया जा सकता है। माना जा रहा है कि गुजरात की तर्ज पर युवा चेहरों को कैबिनेट में जगह दी जाएगी।
राज्य में भाजपा को मिली इस जीत के शिल्पी पीएम मोदी हैं. उत्तराखंड में महिला वोटरों ने विशेष रूप से मोदी पर भरोसा जताया. इसका परिणाम यह रहा कि विधायकों के
खिलाफ नाराजगी के बावजूद भाजपा मोदी के नाम पर शानदार ढंग से चुनाव जीतने में सफल रही. ऐसे में राज्य की बागडोर किसे सौंपी जाएगी, इसका फैसला भी पीएम मोदी ही
करेंगे. फिलहाल जीतने वाले विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में होली मना रहे हैं. लेकिन 20 को सभी देहरादून पहुंच जाएंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा
मंत्री राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे।