उत्तराखंड। उत्तराखंड में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद ने विभिन्न पदों का नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है।संस्थान की ओर से जारी सूचना के अनुसार Senior Scientist, Scientist, Senior Research Fellow, Field Assistant/Interns, Technical Assistant, Principal Project Associate, Project Assistant के पदों पर नियुक्ति हेतु दिनांक 26.03.2022 तक आवेदन किया जा सकता है।

Featured Image

आवेदन पत्र के प्रारूप, पदों का विस्तृत विवरण एवं आवश्यक योग्यता की जानकारी हेतु संस्थान की वेबसाइट https://www.ucost.in/blog/applications-are-invited-for-the-project-staff-at-ucost-dehradun/ देखी जा सकती है।