मुख्यमंत्री नवाचार योजना : अच्छी पेंटिंग एक अच्छी पुस्तक के बराबर होती है-प्रो.पुष्पा नेगी
1 min read31/03/2022 6:58 pm
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “मुख्यमंत्री नवाचार योजना” के तहत “नवाचार क्लब” द्वारा दिनाँक – 31 मार्च 2022 को स्वामी रामकृष्ण प्रेक्षागृह में “जल संरक्षण एवं जल की उपयोगिता” पर आधारित पेंटिंग/पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय में “वर्षा जल संरक्षण” हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी एवं छात्र/छात्राओं को संदेश दिया कि सभी प्रकार के प्राकृतिक संशाधनों का उपयोग करते हुए जल संरक्षण करना अतिआवश्यक है, क्योंकि जल के बिना इस सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। प्राचार्य ने आर्ट गैलरी का अवलोकन करते हुए कहा कि एक अच्छी पेंटिंग एक अच्छी पुस्तक के बराबर होती है क्योंकि उसमें कलाकार अपने मन – मष्तिष्क से आकृति एवं रंगों के माध्यम से अपनी भावनाओं को उकेरता है, मेरा विश्वास है कि चित्रों में उकेरी गई भावनाएं व्यावहारिक जीवन में भी जागृति का कार्य करेंगी। इस अवसर पर प्रिया, राखी, संदीप , अर्चना इत्यादि छात्र/छात्राओं ने भी “जल संरक्षण एवं जल की उपयोगिता” पर अपने विचार प्रकट किए । पेंटिग/पोस्टर प्रतियोगिता में कु. नैना (बी.ए. द्वितीय वर्ष) एवं अंकित (बी.एस. सी. प्रथम वर्ष) ने प्रथम, रोहित (बी.एस. सी. तृतीय वर्ष) ने द्वितीय, एवं अर्चना (एम. एस. सी. तृतीय सेमस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
Advertisement

Advertisement

प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नवाचार क्लब के सदस्य डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. चन्द्रकला नेगी, डॉ. दीप्ति राणा , डॉ. अनुज कुमार, डॉ. तनुजा मौर्य, डॉ. ममता थपलियाल एवं डॉ. कनिका बड़वाल ने निभाई । मंच संचालन डॉ. नवीन खंडूरी ने किया । अंत में नोडल अधिकारी डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा ने जल की महत्ता बताते हुए सबके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं अनेक छात्र/छात्राएं उपस्थित थे ।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मुख्यमंत्री नवाचार योजना : अच्छी पेंटिंग एक अच्छी पुस्तक के बराबर होती है-प्रो.पुष्पा नेगी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129