सीएम धामी करेंगे बधाणीताल मेले का उदघाटन, 14 अप्रैल को लगेगा पर्यटन मेला

-

रुद्रप्रयाग के बधाणीताल में आयोजित होने वाले पर्यटन मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। मुख्यमंत्री 14 अप्रैल (गुरुवार) को अपराह्न 1ः15 बजे जी.टी.सी. हैलीपैड़ देहरादून से हैलीकाॅप्टर के माध्यम से जनपद रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 1ः40 बजे ग्राम गैठाणा के पणशील में निर्मित अस्थाई हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा 2 बजे कार्यक्रम स्थल बधाणीताल पहुंचकर पर्यटन एवं बैशाखी मेले का शुभारंभ करेंगे। तथा 3 बजे कार्यक्रम स्थल से कार द्वारा अस्थाई हैलीपैड पणशील (गैठाणा) हेतु प्रस्थान करेंगे तथा मा. मुख्यमंत्री 3ः20 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खंड जखोली का सुदूरवर्ती गांव बधाणीताल एक पर्यटक ही नहीं धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान है। रुद्रप्रयाग से 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बधाणीताल। यहां पर एक बहुत सुन्दर ताल है जो कि भगवान विष्णु के सरोवर के रूप में प्रसिद्ध है। इस ताल में प्राचीन काल से पंचमी, मकर संक्रांति, पूर्णिमा अमावस्या सहित विशेष पर्वों में स्नान से पुण्य मिलता है। इन विषेश पर्वों पर दूर- दूर से श्रद्धालु एवं पर्यटक यहाँ बड़ी संख्या में आते है। बैसाखी के पावन पर्व पर हर साल 14 अप्रैल को पर्यटन एवं बैसाखी मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें संस्कृति विभाग की टीम के द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ साथ स्थानीय देव डोलियों का नृत्य होता है साथ ही स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। प्रकृति के सुरम्य स्थल नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर मध्य हिमालय की गोद में स्थित भगवान विष्णु नारायण के पवित्र सरोवर बधाणीताल में दो दिवसीय पर्यटक एवं बैसाखी मेला पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

- Advertisement -

- Advertisement -

 

- Advertisement -

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

केदारनाथ उपचुनाव में किसकी होगी जीत?

  • आशा नौटियाल (भाजपा) (46%, 23 Votes)
  • मनोज रावत (कांग्रेस) (40%, 20 Votes)
  • त्रिभुवन चौहान (निर्दलीय) (8%, 4 Votes)
  • आशुतोष भण्डारी (यूकेडी) (6%, 3 Votes)
  • अन्य (0%, 0 Votes)

Total Voters: 50

Loading ... Loading ...
[avatar]