दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / अगस्त्यमुनि -  तीर्थ यात्रा के नाम पर पहाड़ में उमड़ रहे भारी हूजूम ने कई जगहों पर स्थानीय निवासियों का जीना दुश्वार कर दिया है। खासकर सड़कों पर एकाएक बड़े ट्रैफिक ने दुर्घटनाओं को न्यौता देना शुरू कर दिया है। सोमवार सायं सिल्ली बाजार में सड़क किनारे खड़े दो व्यक्तियों को तेज चलती यात्री कार रौंदते हुए भाग गयी। दोनों व्यक्तियों को काफी चोट लगी है, आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उन्हें अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति

Featured Image

की हालत सामान्य है जबकि दूसरे व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अगस्त्यमुनि हास्पीटल से रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है, उनकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है वहीं अगस्त्यमुनि से सटे विजयनगर बाजार में तेजी गति से चल रही एक दूसरी कार ने गर्भवती गाय को चोटिल कर दिया, इससे गाय का पांव फ्रैक्चर हो गया। स्थानीय निवासियों की सूचना पर पशु चिकित्सालय अगस्त्यमुनि के डाक्टरों ने आकर गाय का उपचार कर दिया। दरअसल ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है, यात्रा पर आ रहे अधिकांश कार चालक बाजारों कस्बों में तेजी से आवाजाही कर रहे, जिनकी चपेट में आए दिन आए दुर्घटना घट रही है। विजयनगर बाजार के स्थानीय व्यापारी आशीष मित्तल, देवराज नेगी, आशीष रावत का कहना है कि पहाड़ों में सिंगल रोड़ है जिनपर यात्रा का भारी दबाव रहता है, यात्रा रूट पर आ रही कार, बस ओवरस्पीड से बाजारों में चल रही है, जिससे दुर्घटनाए हो रही है। इन सिंगल रोड़ों पर स्कूली बच्चे, गांवों की महिलाएं बुजुर्ग रोजना आवाजाही करते हैं, ऐसे में ओवरस्पीड जानलेवा साबित हो सकती है, एहतियातन भीड़ भाड़ वाले बाजारों में स्पीड ब्रेकर लगाने चाहिए। पुलिस प्रशासन बेरिकेडिंग लगाकर भी ओवरस्पीड वालों पर लगाम कस सकती है। यात्रा के साथ स्थानीय जनजीवन की सुरक्षा भी जरूरी है। स्थानीय व्यापारियों ने भी बाज़ार क्षेत्र से गुजरते हुए यात्रा पर आ रहे यात्रियों से स्पीड कंट्रोल करने की अपील की है। साथ ही प्रशासन से तत्काल स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।।