केदारनाथ यात्रा में मौत का आंकड़ा 42 पार, बुजुर्ग यात्रियों को भारी पड़ रही स्वास्थ्य लापरवाही
1 min read26/05/2022 6:14 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल ब्यूरो/ केदारनाथ – केदारनाथ यात्रा में आ रहे बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य लापरवाही भारी पड़ रही है। गुरूवार को चार तीर्थ यात्रियों की मौत होने से मौत का आंकड़ा 42 पार हो चुका है। तीर्थयात्री बाबा केदारनाथ की यात्रा में बिना तैयारियों के साथ पहुंच रहे हैं, जिस कारण उन्हें भारी ठंड में दिक्कतें हो रही हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने बताया कि आज चार यात्रियों की मौत हुई है जिनमें नंदू, उम्र-65 वर्ष निवासी नालंदा बिहार, हरिद्वार तिवारी उम्र-62 वर्ष, बलरामपुर, झाबड़ा, उत्तर प्रदेश, रामनारायण त्रिपाठी, उम्र-65 वर्ष, विश्वेश्वर नगर, अलमबाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश तथा हेमराज सोनी उम्र-61 वर्ष, निवासी सीसवती जिला बारा, राजस्थान के निवासी है।
Advertisement

Advertisement

उन्होंने बताया की गुरूवार को 1619 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 1187 पुरुष तथा 432 महिलाएं शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से 38706 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 28137 पुरुष तथा 10569 महिला शामिल हैं तथा आज 102 यात्रियों को आक्सीजन उपलब्ध कराया गया। अब तक 844 यात्रियों को आक्सीजन उपलब्ध कराया गया।
Read Also This:
Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ यात्रा में मौत का आंकड़ा 42 पार, बुजुर्ग यात्रियों को भारी पड़ रही स्वास्थ्य लापरवाही
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129