केदारधाम में अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू, आज रात्रि बाबा केदार को लगेगा ने अनाज का भोग
1 min read
10/08/20229:22 pm
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल
मेले के दौरान बाबा केदार का मंदिर रातभर भक्तों के दर्शनार्थ खुलेगा
मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोलेनाथ स्वयं ग्रहण करते हैं
केदारनाथ धाम में “भतूज ” मेला जिसे अन्नकूट महोत्सव भी कहा जाता है की तैयारीयां शुरू हो गई है। इस बार अन्नकूट पूजा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु केदार पुरी पहुंचे है। नए अनाज से बाबा केदार के स्वयंभू लिंग पर लगाने की परम्परा सदियों पुरानी चली आ रही है जिसे अन्नकूट या ”भतूज” कहा जाता है। इस बार भी केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन से पहली रात यह मेला शुरू होगा और बृहस्पतिवार तक मनाया जायेगा। मंदिर समिति सहित मंदिर से जुड़े सभी हकहकूकधारियों द्वारा अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परम्परानुसार इस दिन केदारनाथ में स्वयंभू लिंग पर नए अनाज का लेप एवं शृंगार दर्शन किये जाते हैं । इस बार यह मेला बुधवार रात नौ बजे से शुरू होकर बृहस्पतिवार सुबह चार बजे तक चलेगा। वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत अन्य कई स्थानों पर भी इस परंपरा का निर्वहन किया जाता है।
गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला ‘भतूज’ धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस बार रक्षाबंधन 11 अगस्त को पड़ रहा है। मेले में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात नए अनाज झंगोरा, चावल, कौणी आदि के लेप से स्वयंभू लिंग का शृंगार किया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित सभी भक्त सुबह चार बजे तक शृंगारित स्वयंभू लिंग के दर्शन कर सकेंगे। बाद में भगवान को लगाए गए अनाज के इस लेप को मंदाकिनी नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा।
मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना के बाद दर्शनों का सिलसिला आरंभ होगा। मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोलेनाथ स्वयं ग्रहण करते हैं। इसलिए प्रतिवर्ष इस त्योहार को मनाने की परंपरा है। वहीँ विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, घुणेश्वर महादेव व कोलेश्वर महादेव ऊखीमठ में भी अन्नकूट मेले की परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के अनुसार अन्नकूट मेले को लेकर समिति तैयारियां शुरू हो गई है। इस मेले के दौरान बाबा केदार का मंदिर रातभर भक्तों के दर्शनार्थ खुला रहेगा।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
केदारधाम में अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू, आज रात्रि बाबा केदार को लगेगा ने अनाज का भोग
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड़ न्यूज पोर्टल
मेले के दौरान बाबा केदार का मंदिर रातभर भक्तों के दर्शनार्थ खुलेगा
मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को भोलेनाथ स्वयं ग्रहण करते हैं
केदारनाथ धाम में "भतूज " मेला जिसे अन्नकूट महोत्सव भी कहा जाता है की तैयारीयां शुरू हो गई है। इस बार अन्नकूट पूजा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में
श्रद्धालु केदार पुरी पहुंचे है। नए अनाज से बाबा केदार के स्वयंभू लिंग पर लगाने की परम्परा सदियों पुरानी चली आ रही है जिसे अन्नकूट या ”भतूज” कहा जाता है।
इस बार भी केदारनाथ धाम में रक्षाबंधन से पहली रात यह मेला शुरू होगा और बृहस्पतिवार तक मनाया जायेगा। मंदिर समिति सहित मंदिर से जुड़े सभी हकहकूकधारियों
द्वारा अन्नकूट मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परम्परानुसार इस दिन केदारनाथ में स्वयंभू लिंग पर नए अनाज का लेप एवं शृंगार दर्शन किये जाते हैं । इस
बार यह मेला बुधवार रात नौ बजे से शुरू होकर बृहस्पतिवार सुबह चार बजे तक चलेगा। वहीं, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी समेत अन्य कई स्थानों पर भी इस परंपरा का
निर्वहन किया जाता है।
गौरतलब हो कि प्रतिवर्ष रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व केदारनाथ मंदिर में अन्नकूट मेला ‘भतूज’ धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस बार
रक्षाबंधन 11 अगस्त को पड़ रहा है। मेले में सर्वप्रथम केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी भगवान शिव के स्वयंभू लिंग की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात
नए अनाज झंगोरा, चावल, कौणी आदि के लेप से स्वयंभू लिंग का शृंगार किया जाएगा। मंदिर समिति के पदाधिकारियों सहित सभी भक्त सुबह चार बजे तक शृंगारित स्वयंभू
लिंग के दर्शन कर सकेंगे। बाद में भगवान को लगाए गए अनाज के इस लेप को मंदाकिनी नदी में विसर्जित कर दिया जाएगा।
मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद अगले दिन भगवान की नित्य पूजा-अर्चना के बाद दर्शनों का सिलसिला आरंभ होगा। मान्यता है कि नए अनाज में पाए जाने वाले विष को
भोलेनाथ स्वयं ग्रहण करते हैं। इसलिए प्रतिवर्ष इस त्योहार को मनाने की परंपरा है। वहीँ विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, घुणेश्वर महादेव व कोलेश्वर महादेव
ऊखीमठ में भी अन्नकूट मेले की परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के अनुसार अन्नकूट मेले को लेकर समिति तैयारियां शुरू हो गई
है। इस मेले के दौरान बाबा केदार का मंदिर रातभर भक्तों के दर्शनार्थ खुला रहेगा।