हरीश गुसाईं / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अगस्त्यमुनि में लगने वाले मन्दाकिनी शरदोत्सव औद्यौगिक विकास मेले को लेकर तैयारियां प्रारम्भ हो गई हैं। जनपद स्तरीय इस मेले को भव्य बनाने के लिए मेला समिति ने 11 सितम्बर को अगस्त्यमुनि में बैठक बुलाई है। विश्व व्यापी कोविड महामारी के कारण पिछले दो वर्षों में मेले का आयोजन नहीं हो पाया था। इसलिए इस वर्ष मेले को लेकर न केवल मेला समिति बल्कि आम जन भी बहुत उत्साहित हैं। मेला समिति के महासचिव हर्षवर्धन

Featured Image

बेंजवाल ने बताया कि नपं सभागार में 11 सितम्बर को 11 बजे होने वाली बैठक में 7 से 11 नवम्बर तक होने वाले इस मेले के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की जायेगी। उन्होंने जनपद के सभी जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनों तथा स्थानीय व्यापारियों के साथ आम जनों जिन्हें मेले के आयोजन को लेकर उत्सुकता है, बैठक में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।