युवा बोले, हमारे सपने न छीने उत्तराखंड सरकार, महारैली में उमड़े आक्रोश के बीच छलका दर्द
1 min read14/09/2022 1:54 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो )- केदारघाटी में शिक्षा के सबसे बड़े केंद्र के रूप स्थापित अगस्त्यमुनि में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने यूके एसएससी पूपर लीक मामले और सरकारी नौकरियों में हुई धांधली के विरोध में जबर्दस्त आक्रोश महारैली निकाली। जवाहर नगर से अगस्त्यमुनि स्टेडियम तक निकाली गई इस महारैली में यूकेएसएससी और उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करते हुए बेरोजगार युवाओं ने अपना गुस्सा प्रकट किया। रैली में शामिल प्रगति कोचिंग सेंटर के संस्थापक देवेन्द्र रावत ने कहा कि सैकड़ों युवा रात दिन एक कर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है लेकिन बार बार पेपर लीक की घटनाएं उनके मनोबल को तोड़ रही है। सरकार को इस पर अंकुश लगाते हुए निष्पक्ष तरीके से जांच कर दोषियों को सजा देनी चाहिए ताकि भविष्य में फिर युवाओं के साथ मजाक न हो। कोचिंग संस्थान से जुड़े गिरिश देवलाली और कुलदीप रावत ने यूकेएसएससी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है, इसके जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्यवाई की जानी चाहिए। वहीं युवा रूपेश आर्य, अंकित राज, सुनील महरा का कहना था कि सरकारी नौकरीयों में पारदर्शिता जरूरी है सरकार को इसके लिए मजबूत कदम उठाने चाहिए, हम बड़ी मेहनत और जीजान से पढ़ाई कर सुनहरे भविष्य का लक्ष्य हासिल करने में जुटे हैं लेकिन दलाल पहुंच और पैसों के बल पर आसानी से नौकरी हासिल कर देते हैं, जिससे युवा आज खुद को ठगा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा उत्तराखंड सरकार हमारे भविष्य के सपनों न कुचले, अन्यथा युवा मजबूर होकर सड़कों पर उतर जाएगा।
Advertisement

रैली में संकल्प कोचिंग सेंटर के शिक्षक लक्ष्मण रावत, अंकित पुरोहित, अमित का कहना है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार धांधली होना चिंताजनक है, सवाल अहम है कि पकड़े जाने के बाद भी कठोर कार्यवाई क्यों नहीं हो पाती है, सरकार को यह जांच सीबीआई को सौंपनी चाहिए ताकि पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हो सके।
Read Also This:
महारैली में ब्राइटलैंड कोचिंग संस्थान के राहुल जगोठा, युवा छात्र ठाकुर सिंह, अभिषेक आर्य, संदीप, नवीन, मोहित, मनीष, धर्मेंद्र,आदि के साथ बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक युवतियों ने भाग लिया।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
युवा बोले, हमारे सपने न छीने उत्तराखंड सरकार, महारैली में उमड़े आक्रोश के बीच छलका दर्द
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









