सिद्धसौड़ में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग पोषण माह का आयोजन
1 min read19/09/2022 4:41 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज ब्यूरो / सिद्धसौड़ )- राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा पोषण माह का आयोजन ग्राम सिद्धसौड विकासखंड जखोली में पोषण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टर नम्रता डाबरे के द्वारा गर्भवती धात्री महिलाएं, बच्चों व ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा गर्भवती महिला को खानपान पर , धात्री महिला को स्तनपान पर विशेष जानकारी दी गई। गांव में तीन कुपोषित बच्चे व एक धात्री महिला कुपोषित पाए गए। जिनका डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Advertisement

Advertisement

डॉक्टर के द्वारा उचित खानपान व पोषाहार का सेवन करने को कहा गया। साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज सिद्धसौड में पोषण रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रंगोली में प्रतिभाग करने वाली समस्त 16 बालिकाओं को स्वच्छता किट प्रदान की गई । कार्यक्रम में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धससौड के प्रधानाचार्य रविंद्र जी तथा ग्राम प्रधान बलराम सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया बच्चों को एवं ग्रामीणों को पोषण संबंधी जानकारियां प्रदान की गई तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर जानकारी प्रदान की गई। जिला समन्वयक चाणक्य कप्रवान द्वारा विभागीय योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना,नंदा गौरा योजना की जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक बलराम कोठारी तथा महिला कल्याण अधिकारी दीपिका कांडपाल द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सिद्धसौड़ में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग रुद्रप्रयाग पोषण माह का आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









