दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज - श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष बनने के बाद अजेन्द्र अजय लगातार मंदिर समिति की कार्यप्रणाली को सुधारने को लेकर सुर्खियों में रहे। फिर देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहित समाज के साथ संवाद हो या यात्राकाल के दौरान केदारनाथ बदरीनाथ धाम में स्वंय उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की उनकी कवायद की सभी ने तारीफ की। कोरोनाकाल के बाद इस बार चारधामों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी ने पुराने सारे रिकार्ड

Featured Image

तोड़ दिए, ऐसे में मंदिर समिति के अध्यक्ष रहते हुऐ उन्हें भी यात्रा के सफलतापूर्वक संपन्न होने का श्रेय जाता है। बावजूद अंदरखाने उनकी सुधारवादी कार्यशैली का विरोध भी दिखता रहा। तीर्थ पुरोहितों के विरोध के बाद भी केदारनाथ मंदिर में सोने की परत लगाने का कार्य पूर्ण करना, ऋषिकेश कार्यलय बंद करने समेत वित्त नियंत्रक समेत नये मुख्य कार्याधिकारी की नियुक्ति को लेकर भी वो चर्चा में रहे। इस दौरान उनके कुछ निर्णयों पर रूद्रप्रयाग के एक न्यूज पोर्टल द्वारा कुछ सवाल उठाए गए जिस पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने नाराजगी प्रकट करते हुए उक्त पत्रकार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कार्यवाई करने की मांग की है। हालांकि पत्रकार द्वारा उठाए गए सवाल उनकी कार्यशैली को लेकर थे लेकिन बीकेटीसी अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने इसे अपनी मानहानि बताते हुए शिकायती पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि, मैं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर अधिनियम-1939 के प्रावधानों के अर्न्तगत श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति में राज्य सरकार द्वारा अध्यक्ष नियुक्त हूं। श्री रोहित डिमरी, पुत्र श्री लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, निवासी- सुमाड़ी भरदार, जनपद रुद्रप्रयाग (हाल नया बस अड्डा, रूद्रप्रयाग, पोस्ट व जनपद रूद्रप्रयाग (उत्तराखण्ड) जो अपने को कई समाचार पत्रों और चैनलों का पत्रकार बताते हैं। श्री रोहित डिमरी द्वारा rudraprayagpost.in नाम से एक पोर्टल भी संचालित किया जाता है । इनके द्वारा पूर्व से लगातार मेरे विरूद्ध कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक षडयन्त्र के तहत विभिन्न माध्यमों न्यूज पोर्टल, दैनिक समाचार पत्रों में वेबुनियाद आरोप लगाए जाते रहे हैं, जिसके प्रतिवादस्वरूप मैंने इन्हें धारा -499 और 500 भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अधीन नोटिस भी प्रेषित किये। श्री रोहित डिमरी द्वारा इन्हीं आपराधिक षड्यंत्रों के तहत पुनः अपने न्यूज पोर्टल rudraprayagpost.in के माध्यम से पुनः दिनांक 25 नवम्बर 2022 को एक समाचार, सोशियल मीडिया पर अपने न्यूज पोर्टल के माध्यम से "बद्री केदार मन्दिर समिति अध्यक्ष का महाझूठ आया सामने” और दिनांक 24 नवम्बर, 2022 को अपने न्यूज पोर्टल के माध्यम से “वाह भाई गजब सब कुछ ऑन लाईन और केवल अध्यक्ष का देहरादून आफिस रहेगा ऑफलाईन" शीर्षकों के अनुसार समाचार प्रकाशित किए गये हैं, जिसमें पत्रकारिता की मूल अवधारणा और नैतिकता के विरूद्ध बिना समाचारों की जांच व सत्यापन और बिना मेरा पक्ष जाने बगैर झूठे समाचारों का प्रकाशन साजिशन मेरी अवमानना करने की गरज से किया जा रहा है। उपरोक्त समाचार तथ्यों से सर्वथा भिन्न है और केवल मेरे विरूद्ध आपराधिक षडयन्त्रकारिता करने के उद्देश्य से प्रकाशित और प्रचारित किये जा रहें हैं । श्री रोहित डिमरी एवं इनके सहयोगी पूर्व में विभिन्न समाचार पत्रों इत्यादि के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से विज्ञापन इत्यादि भी लेते रहे हैं। मेरे द्वारा मंदिर समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात से अनाप-शनाप तरीके से दिए जाने वाले विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई। श्री रोहित डिमरी द्वारा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से विज्ञापनों के लिए दबाव डालने का प्रयास भी किया जाता रहा है। श्री रोहित डिमरी के ऐसे आपराधिक कृत्य से मेरी सामाजिक, मानसिक और पदीय गरिमा को भारी क्षति पहुंची है। श्री रोहित डिमरी द्वारा लगातार मेरे विरूद्ध अपने न्यूज पोर्टल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से मानहानिकारक, मनगढ़न्त और बेबुनियाद झूठे आरोप लगाकर आपराधिक अभित्रास, अपमान और क्षोभकारित करने के उद्देश्य से ही यह प्रकाशन किया जा रहा है और मुझे अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा की सुरक्षा करने और जान और माल का भी ऐसे षडयन्त्रों के कारण आसन्न खतरा उत्पन्न हो गया है, जिसके विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए वैधानिक दण्डात्मक कार्यवाही करनी आवश्यक हो गयी है । अतः निवेदन है कि मेरी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एवं वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश पारित करने की कृपा कीजिएगा । दिनांक - 25.11.2022 सधन्यवादा (अजेंद्र अजय)