उत्तराखंड के सैनिकों व वीरांगनाओं को सीएम ने दी सौगात, रोडवेज बस में नहीं देना होगा किराया
1 min read17/12/2022 7:38 pm
दस्तक पहाड न्यूज/ देहरादून। ।
उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस सेवा में अब सैनिकों व वीरांगनाओं को किराया नहीं देना होगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के मौके पर देहरादून स्थित गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तराखंड रोडवेज में सभी सैनिकों व वीरांगनाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि कैंट क्षेत्र में निवासरत सभी सैन्य परिवारों को हाउस टैक्स में छूट देने को लेकर उचित समाधान निकाला जाएगा।
Read Our Photo Story
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

समाचार पत्र है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और प्राण,
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
दस्तक पहाड़ की
बिन समाचार बिन अखबार लोकतंत्र बन जायेगा शक्तिहीन,
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उत्तराखंड के सैनिकों व वीरांगनाओं को सीएम ने दी सौगात, रोडवेज बस में नहीं देना होगा किराया
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, मो0- 9536006170