शिक्षा के नाम पर पहाड़ के पलायन को आईना दिखता गौरी मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज
1 min read
27/12/20224:19 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की वरीयता सूची में लगातार स्थान पाने वाले अगस्त्यमुनि नगर की सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान गौरी मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज विजयनगर, अगस्त्यमुनि का प्रथम वार्षिक महोत्सव सम्पन्न हुआ। वार्षिेकोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेकता में एकता का सन्देश देते हुए भारत के विभिन्न प्रान्तों की सांस्कृतिक झलकियों एवं लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियों से अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। देर सांय तक अभिभावकों के साथ अतिथि भी बच्चों के कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते रहे।
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवक संजय शर्मा दरमोड़ा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा के नाम पर देहरादून के लिए पलायन हुआ, लेकिन आज पहाड़ में मिल रहे बेहतर शैक्षणिक माहौल के कारण मेरिट सूची पहाड़ के विद्यालय वरीयता प्राप्त कर रहे है। गौरी मेमोरियल स्कूल इसका सबसे सफल उदाहरण है। विद्यालय परिवार इस क्षेत्र में विद्या का प्रचार प्रसार कर समाज की दशा एवं दिशा को नई राह दिखा रहा है। उन्होंने छात्र छात्राओं को विचारों से सशक्त होकर देश एवं समाज की सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रबन्धक सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश प्रसाद चमोला ने विद्यालय की प्रगति आख्या पटल पर रखते हुए बताया कि 2002 में 15 छात्रों से प्रारम्भ हुआ विद्यालय का सफर आज 650 से अधिक छात्र छात्राओं तक पहुंच चुका है। विद्यालय में इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई विज्ञान एवं साहित्यिक वर्ग में कराई जाती है। विद्यालय ने वर्ष 2016 में बोर्ड परीक्षा में मील का पत्थर स्थापित किया जब हाई स्कूल की छात्रा आइशा ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान पा रहे हैं। विद्यालय को तीन बार प्रदेश स्तर पर दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उन्नयन पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुऐ गौरी मेमोरियल आज संपूर्ण उत्तराखण्ड में रुद्रप्रयाग जनपद का नाम रोशन कर रहा है। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वंदना, स्वागत गीत के साथ शुरू हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बूम बूम, सुनो गौर से दुनियावालों, ओ रे नटखट, हौसियां मिजाजा, छोरी चंद्रा, हिट मधुली मेरा पहाड़ा, झूमर डांस, पिंगली पिछोड़ी, भरत नाट्यम, नेपाली गीत, पहाड़ी नटी नृत्य, महिसासुरमंर्दनी स्तोत्र समेत केदार घाटी के सुप्रसिद्ध पाडंव नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय चमोला एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी के अध्यक्ष कैलाश बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की संरक्षक श्रीमती राधा चमोला, प्रो0 बीपी नैथानी, जिपंस कुलदीप कण्डारी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सुमन जमलोकी, डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल के चेयरमेन लखपत राणा, एपीएस के प्रबन्धक महावीर रमोला, गढ़कवि जगदम्बा चमोला, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम नेगी, डीसी भट्ट सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्रायें मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
शिक्षा के नाम पर पहाड़ के पलायन को आईना दिखता गौरी मेमोरियल पब्लिक इंटर कालेज
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की वरीयता सूची में लगातार स्थान पाने वाले अगस्त्यमुनि नगर की
सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान गौरी मेमोरियल पब्लिक इण्टर कालेज विजयनगर, अगस्त्यमुनि का प्रथम वार्षिक महोत्सव सम्पन्न हुआ। वार्षिेकोत्सव में विद्यालय
के छात्र छात्राओं ने अनेकता में एकता का सन्देश देते हुए भारत के विभिन्न प्रान्तों की सांस्कृतिक झलकियों एवं लोकनृत्य की सुन्दर प्रस्तुतियों से
अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। देर सांय तक अभिभावकों के साथ अतिथि भी बच्चों के कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते रहे।
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाज सेवक संजय शर्मा दरमोड़ा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा के नाम
पर देहरादून के लिए पलायन हुआ, लेकिन आज पहाड़ में मिल रहे बेहतर शैक्षणिक माहौल के कारण मेरिट सूची पहाड़ के विद्यालय वरीयता प्राप्त कर रहे है। गौरी मेमोरियल
स्कूल इसका सबसे सफल उदाहरण है। विद्यालय परिवार इस क्षेत्र में विद्या का प्रचार प्रसार कर समाज की दशा एवं दिशा को नई राह दिखा रहा है। उन्होंने छात्र
छात्राओं को विचारों से सशक्त होकर देश एवं समाज की सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाने का आह्वान किया। विद्यालय के प्रबन्धक सेवा निवृत संयुक्त शिक्षा निदेशक
रमेश प्रसाद चमोला ने विद्यालय की प्रगति आख्या पटल पर रखते हुए बताया कि 2002 में 15 छात्रों से प्रारम्भ हुआ विद्यालय का सफर आज 650 से अधिक छात्र छात्राओं तक
पहुंच चुका है। विद्यालय में इण्टरमीडिएट तक की पढ़ाई विज्ञान एवं साहित्यिक वर्ग में कराई जाती है। विद्यालय ने वर्ष 2016 में बोर्ड परीक्षा में मील का पत्थर
स्थापित किया जब हाई स्कूल की छात्रा आइशा ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के छात्र प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान पा
रहे हैं। विद्यालय को तीन बार प्रदेश स्तर पर दीन दयाल उपाध्याय शैक्षिक उन्नयन पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नपं अध्यक्ष
अरूणा बेंजवाल ने कहा कि नगर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुऐ गौरी मेमोरियल आज संपूर्ण उत्तराखण्ड में रुद्रप्रयाग जनपद का नाम रोशन कर रहा है।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वंदना, स्वागत गीत के साथ शुरू हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बूम बूम, सुनो
गौर से दुनियावालों, ओ रे नटखट, हौसियां मिजाजा, छोरी चंद्रा, हिट मधुली मेरा पहाड़ा, झूमर डांस, पिंगली पिछोड़ी, भरत नाट्यम, नेपाली गीत, पहाड़ी नटी नृत्य,
महिसासुरमंर्दनी स्तोत्र समेत केदार घाटी के सुप्रसिद्ध पाडंव नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय चमोला एवं प्रबन्ध
कार्यकारिणी के अध्यक्ष कैलाश बेंजवाल ने आगन्तुक अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय की संरक्षक श्रीमती राधा चमोला, प्रो0
बीपी नैथानी, जिपंस कुलदीप कण्डारी, भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री सुमन जमलोकी, डॉ. जैक्सवीन नेशनल स्कूल के चेयरमेन लखपत राणा, एपीएस के प्रबन्धक महावीर
रमोला, गढ़कवि जगदम्बा चमोला, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम नेगी, डीसी भट्ट सहित बड़ी संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्रायें
मौजूद रहे।