सिलगढ़ महोत्सव का रंगारंग आगाज, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने किया शुभारंभ, मेले के लिए 1 लाख रूपए की घोषणा
1 min read02/01/2023 5:17 pm
दस्तक पहाड न्यूज / जखोली
विकासखण्ड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में आयोजित सिलगढ़ महोत्सव के दूसरे दिन ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने सिलगढ़ पट्टी वासियों द्वारा भव्य आयोजन करने पर क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जहां एक ओर हमारी संस्कृति के संरक्षण को बल मिलता है,वहीं मेला आयोजन से आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना भी पैदा होती है। ब्लाक प्रमुख थपलियाल ने मेले के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। मेले के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों में रमेश उनियाल व लोकगायक विजय पंत द्वारा लोकगीत व लोकनृत्य के साथ ही मां मठियाना जागर ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,भूमि का भूमियाल नागराजा देवता की स्तुति के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जून गहरवार, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, सभासद संजय युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंशुल जगवाण , मंगनानंद भट्ट, सिलगढ़ समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, संयोजक कृपाल सिंह पंवार,शेरु लाल, पूर्व प्रधान सत्यप्रकाश बहुगुणा, पूर्व प्रधान त्रिलोक रौतेला,दर्मियान जखवाल, ओमप्रकाश बहुगुणा, एसडीएम परमानन्द राम ,हयात सिंह कंडारी, शूरवीर राणा, विनोद कण्डारी, राजेन्द्र रुडियाल, संचालक यशवीर सिंह चौहान,दीपक रावत, पूर्व सैनिक बलवीर धिरवाण, मेहरबान नेगी, त्रिलोक कठैत, सेवानि.शिक्षक कुंवर सिंह, शिवराज नेगी,, सतीश चन्द्र भट्ट ,दीपक पवार, सत्य प्रकाश बहुगुणा, त्रिलोक सिंह रौतेला, शर्मा लाल, महावीर रावत, प्रकाश पवार, दिनेश पवार, कालिका भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंजू पवार, निर्मला बहुगुणा , प्रधान तैला बीना गोस्वामी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
सिलगढ़ महोत्सव का रंगारंग आगाज, प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने किया शुभारंभ, मेले के लिए 1 लाख रूपए की घोषणा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129