पहली परीक्षा में फेल UKPSC, पटवारी-लेखपाल परीक्षा रद्द, नयी तिथि हुई जारी
1 min read12/01/2023 10:01 pm
दीपक बेंजवाल / रूद्रप्रयाग
उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं पर मंडराता भ्रष्टाचार का साया UKPSC को भी ले डूबा है। आलम ये है कि UKSSSC से भर्ती परीक्षा हटाने के बाद UKPSC को मिली पहली जिम्मेदारी में वह फेल साबित हुई। वही परीक्षा में शामिल हुए राज्य के 115071 परीक्षार्थियों को इससे गहरा धक्का लगा है। आयोग ने इस बार परीक्षा केंद्र जनपदों से बाहर भी रखे थे जहाँ आने जाने में युवाओं का पैसा और समय दोनो बर्बाद हो गया।
Advertisement

Advertisement

उत्तराखंड में पेपर लीक के बाद राजस्व उप निरीक्षक यानी पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी गई है। अब यह परीक्षा दोबारा से 12 फरवरी को आयोजित होगी। यह जानकारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दी है। वहीं, 12 फरवरी 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक परीक्षा अब 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा बाकी सभी परीक्षाएं एवं साक्षात्कार आयोग की ओर से पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आयोजित की जाएगी।
Read Also This:
ऐसा हुआ था पेपर लीक :
पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी ही लोक सेवा आयोग का अनुभाग अधिकारी निकला। बता दें, यूकेपीएससी द्वारा 8 जनवरी को आयोजित पटवारी की परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार करने में आयोग के अति गोपन कार्यालय के अनुभाग-3 द्वारा कार्य किया गया था। उक्त अनुभाग में नियुक्त अनुभाग अधिकारी संजीव चर्तुवेदी ने अपने कार्यालय से स्वंय की अभिरक्षा से प्रश्न पत्र लीक किया और अपनी पत्नी रितु के साथ मिलकर लीक प्रश्न पत्र राजपाल व संजीव को उपलब्ध कराये।इसके एवज में संजीव चर्तुवेदी व रितु को नगद धनराशि देकर, उक्त प्रश्न पत्र संजीव तथा राजपाल ने रामकुमार व अन्य के माध्यम से अभ्यर्थियों में बॉट कर उनको उ0प्र0 बिहारीगढ के पास स्थित माया अरूण रिजार्ट एंव ग्राम सेठपुर लक्सर हरिद्वार व अन्य स्थानों में पढाया। विवेचना में वर्तमान तक लगभग 35 अभ्यार्थियों द्वारा परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र प्राप्त होना संज्ञान में आया है विवेचना प्रचलित है अन्य अभियुक्तो एवं उनके द्वारा अवैध रूप से अर्जीत धनराशि के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त संजीव चतुर्वेदी से बरामदगी में आउट प्रश्न पत्र की प्रतियां एवं प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 22,50,000 रू0 मिले है। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
पहली परीक्षा में फेल UKPSC, पटवारी-लेखपाल परीक्षा रद्द, नयी तिथि हुई जारी
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









