हरीश गुसाई  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। अगस्त्यमुनि क्षेत्र की बिटिया श्रेया पंवार ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए हुए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् में प्रतिष्ठित वैज्ञानिक का पद हासिल किया है। उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सबको पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की है। श्रेया की इस सफलता से पूरा अगस्त्यमुनि क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है और

Featured Image

न केवल उनके परिवार में बल्कि पूरे जनपद में खुशी का माहौल है। श्रेया की प्रारम्भिक शिक्षा चिल्ड्रन एकेडमी इण्टर कालेज अगस्त्यमुनि में हुई। हाईस्कूल उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि से किया जबकि इण्टरमीडिएट दून इन्टरनेशनल स्कूल देहरादून से प्राप्त की। गोबिन्द बल्लभ पन्त कृषि विवि से स्नातक करने के बाद वे उच्च शिक्षा के लिए राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान परिषद् करनाल, हरियाणा गई तथा परास्नातक करने के बाद वर्तमान में वह हरियाणा राज्य कृषि विवि हिसार में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के तहत अपना शोध कार्य कर रही हैं। शोध कार्य के दौरान ही उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर कृषि वैज्ञानिक का पद हासिल किया है। श्रेया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उनको प्रारम्भिक स्तर से ही अच्छे शिक्षकों का सानिध्य प्राप्त रहा है और शिक्षकों का ही मार्गदर्शन रहा कि उन्हें यह सफलता हासिल हुई। श्रेया के माता पिता दोनों ही शिक्षक हैं। माता जूनियर हाईस्कूल जहंगी, अगस्त्यमुनि में शिक्षिका हैं तो पिता वर्तमान में राजकीय पीजी कालेज मालदेवता रायपुर, देहरादून में रसायन विज्ञान के प्रोफेसर हैं तथा पूर्व में वे कई वर्षों तक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में प्रोफेसर रहे। अभी तीन वर्ष पूर्व ही वह स्थानान्तरित होकर देहरादून गये हैं। जबकि श्रेया के नाना जी जगमोहन खत्री अगस्त्यमुनि के जाने माने व्यवसायी हैं। श्रेया की इस सफलता पर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, पूर्व विधायक मनोज रावत, आशा नौटियाल, रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिपंअ अमर देई शाह, पूर्व अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री, बीना बिष्ट, शकुन्तला जगवाण, नपं अध्यक्ष अरूणा बेंजवाल, प्रधान संगठन के पूर्व अध्यक्ष विक्रम नेगी, प्रमुख विजया देवी, पूर्व प्रमुख विनोद चन्द्रा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, पूर्व क्षेपंस माधुरी नेगी, जिपंस कुलदीप कण्डारी, पूर्व सदस्य सुलोचना मंगवाल, दीपा देवी, केवि के पूर्व प्राचार्य विजय नैथानी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल, महावीर रमोला, चिए के प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, पूर्व प्रधान कुंवरलाल, बलबीर लाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजयपाल राणा, राशिसं के अध्यक्ष नरेश भट्ट महामंत्री आलोक रौथाण, प्राशिसं के अध्यक्ष विक्रम झिंक्वाण, महामंत्री दिनेश भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष अनूप नेगी, जूनियर शिसं के पूर्व जिलाध्यक्ष दलेब सिंह राणा सहित कई संगठनों एवं जनप्रतिधियों ने बधाई देते हुए श्रेया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।