दीपक बेंजवाल ।  उत्तराखंड दस्तक पहाड न्यूज - उत्तराखंड के चमोली जनपद स्थित डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के 8 छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर दिखेंगे। एनसीसी के ये छात्र-छात्राएं यहां विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे। महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी ले. डा. वाईसी नैनवाल ने बताया कि एनसीसी उत्तराखण्ड निदेशालय से 8 कैडेट का चयन गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के लिए किया गया है। जिसमें समस्त अतिथियों की पायलेटिंग हेतु

Featured Image

महाविद्यालय की कैडेट अंजली नेगी चयनित हुई हैं। जबकि बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत अंशुल पुरोहित का प्रधानमंत्री और अन्य वीवीआईपी अतिथियों की रैली में शामिल करने के लिए चयन किया गया है। प्रथमेश सेमवाल, दामिनी, शिवम बिष्ट, अभिषेक का चयन राजपथ की परेड, अमित का प्रधानमंत्री की रैली और कैडेट अमनदीप का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए चयन किया गया है।