रूद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा हेतु रेन बसेरा और पार्किंगों के संचालन के लिए निविदा जल्द, डीएम ने ली डीटीडीसी की बैठक
1 min read
03/02/20233:40 pm
दस्तक पहाड न्यूज। रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक आहूत हुई। बैठक में समिति द्वारा सोनप्रयाग रैन बसेरा के सफल संचालन हेतु वुड स्टोन के माध्यम से संचालन के लिए 25 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से किराया निर्धारित की संस्तुति की गई। पर्यटन विभाग के अधीन रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा एवं गुप्तकाशी में पार्किंग के संचालन हेतु निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए। रुद्रप्रयाग जवाड़ी बायपास पर निर्माणाधीन पार्क का टिकट व्यवस्था के आधार पर संचालन की संस्तुति की गई। चिरबटिया में पर्यटन केंद्र के संचालन के संबंध में ब्लाॅक प्रमुख एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जिसमें स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय संस्थाओं के साथ पर्यटन केंद्र संचालन के संबंध में आवश्यक चर्चा की जाए। जनपद में विभिन्न स्थानों में स्थापित वीडियो वाॅल का संचालन इथिक के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने की संस्तुति की गई। इंटरप्रिटेशन केंद्र रुद्रप्रयाग एवं सोनप्रयाग का संचालन उद्योग विभाग के माध्यम से शुरू करने की संस्तुति दी गई।
जनपद में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अलकनंदा नदी में राफ्टिंग शुरू करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए गए ताकि जनपद में जल्द से जल्द राफ्टिंग का कार्य शुरू किया जा सके तथा जनपद में आने वाले पर्यटक राफ्टिंग का आनंद ले सकें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं को शीर्ष प्राथमिकता से सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद वासियों सहित आने वाले पर्यटकों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके तथा जनपद को पर्यटन की दृष्टि से एक नई पहचान उपलब्ध हो सके।
बैठक में ब्लाॅक प्रमुख जखोली श्री प्रदीप प्रसाद थपलियाल, अगस्त्यमुनि श्रीमती विजया देवी, ऊखीमठ श्वेता पांडेय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, कोषाधिकारी मुकेश चंद्र चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
रूद्रप्रयाग में चारधाम यात्रा हेतु रेन बसेरा और पार्किंगों के संचालन के लिए निविदा जल्द, डीएम ने ली डीटीडीसी की बैठक
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज। रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक आहूत
हुई। बैठक में समिति द्वारा सोनप्रयाग रैन बसेरा के सफल संचालन हेतु वुड स्टोन के माध्यम से संचालन के लिए 25 हजार रुपए प्रतिमाह की दर से किराया निर्धारित की
संस्तुति की गई। पर्यटन विभाग के अधीन रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा एवं गुप्तकाशी में पार्किंग के संचालन हेतु निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए गए।
रुद्रप्रयाग जवाड़ी बायपास पर निर्माणाधीन पार्क का टिकट व्यवस्था के आधार पर संचालन की संस्तुति की गई। चिरबटिया में पर्यटन केंद्र के संचालन के संबंध में
ब्लाॅक प्रमुख एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर जिसमें स्वयं सहायता समूह एवं स्थानीय संस्थाओं के साथ पर्यटन केंद्र संचालन के
संबंध में आवश्यक चर्चा की जाए। जनपद में विभिन्न स्थानों में स्थापित वीडियो वाॅल का संचालन इथिक के माध्यम से प्रचारित-प्रसारित करने की संस्तुति की गई।
इंटरप्रिटेशन केंद्र रुद्रप्रयाग एवं सोनप्रयाग का संचालन उद्योग विभाग के माध्यम से शुरू करने की संस्तुति दी गई।
जनपद में साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अलकनंदा नदी में राफ्टिंग शुरू करने के लिए जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को सर्वेक्षण कराने
के निर्देश दिए गए ताकि जनपद में जल्द से जल्द राफ्टिंग का कार्य शुरू किया जा सके तथा जनपद में आने वाले पर्यटक राफ्टिंग का आनंद ले सकें। उन्होंने जिला
पर्यटन अधिकारी को यह भी निर्देश दिए हैं कि जनपद में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं को
शीर्ष प्राथमिकता से सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि जनपद वासियों सहित आने वाले पर्यटकों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध हो सके तथा जनपद को पर्यटन की
दृष्टि से एक नई पहचान उपलब्ध हो सके।
बैठक में ब्लाॅक प्रमुख जखोली श्री प्रदीप प्रसाद थपलियाल, अगस्त्यमुनि श्रीमती विजया देवी, ऊखीमठ श्वेता पांडेय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, पुलिस
उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, कोषाधिकारी मुकेश चंद्र चौधरी सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।